• Wed. Apr 30th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

धमतरी: जिला शिक्षा अधिकारी ने किया समर कैम्प का निरीक्षण……

धमतरी 28 मई 2024/कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिले में स्कूली बच्चों को शैक्षणिक के साथ ही रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले ने आज प्राथमिक शाला आमदी में चल रहे समर कैम्प का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बच्चों की विभिन्न कलाओं और गतिविधियों को ध्यान से देखा और बच्चों से चर्चा की तथा उनके हुनर को सराहा। गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के समय बच्चे मिट्टी की कलाकृतियां तैयार कर रहे थे।

इनमें वासुदेव कुम्हार द्वारा नांदिया बैला, गणेश , पोला, चूहा, मटका, कड़ाही, चम्मच, शिव लिंग बनाया गया। इसके अलावा अन्य बच्चों द्वारा पुरानी वस्तुओं से सजावट के समान, पेपर फूल बनाया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को मिठाई वितरित कर उनके हुनर को सराहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close