• Fri. Apr 18th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिए थे अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश….

ByAmrit Today

May 29, 2024 ## Large Artificial Limb Measurement Camp, ##Placement camp, #17 डम्पर जब्त, #25 लाख रूपये, #29 मई 2024, #6 पोकलेन मशीन, #Breaking news, #Exclusive, #Hindi News, #latest news, #madhya pradesh news, #mp news, #News, #Today breaking news, #today news, #अधिरोपित, #अभिरक्षा, #अभी-अभी, #अर्थदण्ड, #अर्थदण्ड अधिरोपित, #अवैध, #अवैध उत्खनन, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #उत्खनन, #एक करोड़, #एक करोड़ 25 लाख रूपये, #कलेक्टर, #कार्यवाही, #कार्यवाही; प्रधान आरक्षक, #खरगौन, #ग्राम डिमावर, #ग्राम डिमावर तहसील भैरूंदा, #जब्त, #डॉ. मोहन यादव, #डॉ. यादव, #तहसील भैरूंदा, #देवास, #नदियों से अवैध उत्खनन, #नरसिंहपुर, #नर्मदापुरम, #परिवहन, #प्रवीण सिंह, #भण्डारण, #मुख्यमंत्री, #राजस्व, #राजस्व अर्थदण्ड, #राजस्व अर्थदण्ड अधिरोपित, #रेत, #लगभग-200 प्रकरण दर्ज, #समीक्षा के दौरान, #सीहोर, #सीहोर कलेक्टर, #हरदा

अवैध उत्खनन के 200 प्रकरण दर्ज

अभियान चलाकर जब्त किए जा रहें डंपर, पोकलेन मशीनें और पनडुब्बियां
भोपाल, 29 मई 2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण तथा ओवरलोडिंग पर कार्यवाही जारी है। नदियों में निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, खरगौन, हरदा एवं शहडोल सहित प्रदेश में लगभग-200 प्रकरण दर्ज कर डंपर, पोकलेन मशीन, पनडुब्बी इत्यादि ज़ब्त की गयी है और एक करोड़ 25 लाख रूपये का राजस्व अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा गत दिवस विभागों की समीक्षा के दौरान, नदियों से अवैध उत्खनन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

सीहोर जिले में अवैध उत्खनन एवं रेत परिवहन में 6 पोकलेन मशीन व 17 डम्पर जब्त

सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा ग्राम डिमावर तहसील भैरूंदा से 4 पोकलेन मशीन, तहसील बुदनी के ग्राम सोमलवाडा से 2 पोकलेन मशीन रेत खनन करते हुए जब्त कर थाना भैरूंदा एवं शाहगंज की अभिरक्षा में खड़े किये गये। रेत के ओव्हरलोड परिवहन करते हुए 17 डम्पर जब्त कर थाना गोपालपुर एवं इच्छावर की अभिरक्षा में खड़े किये गये है।

अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध 15 जून तक अभियान चला कर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन-स्ट्रीम माइनिंग पर प्रभावी रोक लगाने, जितनी मात्रा की ईटीपी जारी की गई है, उससे अधिक परिवहन ना हो यह सुनिश्चित करने और स्वीकृत क्षेत्र से बाहर उत्खनन ना करना सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर और खनिज अधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close