रायपुर , 20 जून 2024
अमृत टुडे। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ” वक्ता मंच ” द्वारा शाम राजधानी में नगर निगम मुख्यालय चौक पर नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया l यातायात प्रशिक्षक टी के भोई के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था l छ ग पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी ‘निजात अभियान’ में सहभागिता दर्ज करते हुए वक्ता मंच के इस आयोजन में बडी संख्या में साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए l
गीत, कविता एवं वक्तव्य के माध्यम से प्रबुद्धजनों द्वारा प्रदेश में बढती नशा की प्रवृत्ति एवं इसके कारण समाज व परिवार पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त की गई l निजात के पोस्टर उठाकर आम जनता से नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण की अपील की गई l
इस अवसर पर यातायात प्रशिक्षक टी के भोई, कर्मचारी नेता विजय झा, वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, एन एस एस प्रभारी सुनीता चन्सोरिया, अतल शुक्ला, गंगा शरण पासी,दुष्यंत साहू, हरिशंकर सोनी, यशवंत यदु “यश”, मन्नू लाल यदु, उमा स्वामी, मोहित शर्मा,सूर्यकांत प्रचंड, किरणलता वैद्य, ज्योति शुक्ला, हेमलाल पटेल,पुर्णेश डडसेना, संतोष धीवर, रुनाली चक्रवर्ती,अजय कुमार कुंभकार, डिकेश्वर साहू, सी एल दुबे, परम कुमार,रामनिवास पटेल, डिकेश्वर साहू , प्रमदा ठाकुर एवं संजय डहरिया उपस्थित थे l
वक्ता मंच द्वारा आगामी दिनों में नशे के कारण जारी दुष्प्रभावों व उनके रोकथाम के उपायों पर केंद्रित पोस्टर प्रदर्शनी, पर्चे व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में यह प्रचार अभियान जारी रखा जायेगा l