विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047
आंगनबाड़ी केंद्रों के सुविधाओं के विस्तार और बेहतर पोषण के लिए हुई बैठक
विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 के लिए सुझाए गए प्रस्ताव
नए संहिता के लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित कर किया जाए जागरूकः कलेक्टर डाॅ. सिंह
रायपुर, 23 जून 2024
अमृत टुडे। संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग और कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 के परिचर्चा में आंगनबाड़ी में सुविधाओं के विस्तार और बेहतर पोषण पर कार्ययोजना तैयार करने को लेकर विचार-विमर्श की गई। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में बैठक हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, एडीएम कीर्तिमान राठौर और जिला कार्यक्रम अधिकारी निशा मिश्रा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस संगोष्ठी का आयोजन महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। इसमें विकसित छत्तीसगढ़ विजन-2047 के लिए कई प्रस्ताव सुझाए गए है। परिचर्चा के दौरान डाॅ. अलंग ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर विजन तैयार करने की आवश्यकता है। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को संपूर्ण पोषण सुनिश्चित करने की जरूरत है। इसके लिए बेहतर तैयारियां की जाएं। डाॅ. अलंग ने कहा कि बेहतर पोषण से बच्चे और मां दोनों स्वस्थ रहेंगे।
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि महिलाओं व बच्चों का अधिकार दिलाने प्रत्यन किया जाए। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। 1 जुलाई से नई भारतीय न्याय संहिता-23 लागू हो जाएगी। कई विषयों परिवर्तित किए गए होंगे। इसके लिए विशेषज्ञों के साथ मिलकर कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया जाए। परिचर्चा के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों से चर्चा की गई और प्रस्ताव सुझाए गए है। बच्चों के पोषण और आंगनबाड़ी की सुविधाओं के विस्तार के लिए चर्चा की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए बेहतर पोषण के लिए चर्चा की गई।