जल भराव होने की जानकारी मिलते ही तत्काल टीम भेजकर सफाई करवाकर समस्या दूर करवाये – आयुक्त के निर्देष
रायपुर, 24 जून 2024
अमृत टुडे। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देषित किया है कि राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड अथवा स्थान पर मानसून के दौरान जलभराव की जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल वहां टीम भेजकर सफाई कार्य करवाकर जल भराव की समस्या को प्राथमिकता से दूर करवाना सुनिष्चित करे, ताकि नागरिको को मानसून के दौरान असुविधा का सामना ना करना पड़े।
आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने जोन कमिष्नर राकेष शर्मा, डाॅ. आर.के. डोंगरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी विरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में जोन 2 के तहत माता सुन्दरी फाउंडेषन खालसा स्कूल के सामने चैक और राजातालाब में केनाल लिंकिंग रोड क्षेत्र में पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड में विगत दिवस हुई बारिष के दौरान सडक में जलभराव की समस्या की स्थिति का निरीक्षण किया। उक्त स्थल पर किनारे विद्युत पावर कंपनी द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य प्रगति पर है। जल भराव की समस्या आने पर जोन 2 ने खालसा स्कूल के सामने एवं जोन 4 ने राजातालाब केनाल लिंकिंग रोड में सफाई करवाकर जल भराव की समस्या को निकासी करके दूर करवा दिया।
आयुक्त ने मानसून के दौरान माॅनिटरिंग करके नाले, नालियों सहित निचली बस्तियों में साफ सफाई की व्यवस्था का विषेष ध्यान रखने निर्देषित किया है। आयुक्त ने अधिकारियों को सभी निर्माण एवं विकास कार्यो को तय समय सीमा के भीतर तेजी से जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु पूर्ण करवाने के निर्देष दिये। आयुक्त ने अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य की प्रगति की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्य तेजी से पूर्ण करने के संबंध में निर्देष दिये। आयुक्त ने सडक पर रखी भवन निर्माण सामग्रियों को जप्त कर संबंधित भवन स्वामियों पर नियमानुसार सड़क बाधा शुल्क लगाने के निर्देष अधिकारियों को दिये