कौशिल्या माता विहार (कमल विहार) में पुलिस सहायता केन्द्र का किया गया शुभारंभ मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण द्वारा संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर, प्रतीक जैन (भा.प्र.से.) सीईओ आरडीए नया रायपुर की उपस्थिति में किया गया।
थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कौशिल्या माता विहार (कमल विहार) आता है जहां पर आये दिन अपराधिक घटना घटित होते रहता है जिस पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस सहायता केन्द्र संचालित किया गया।
रायपुर , 30 जून 2024
अमृत टुडे। मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण एवं संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रतीक जैन (भा.प्र.से.) सीईओ आरडीए नया रायपुर द्वारा अपने उद्बोधन में क्षेत्र के आम जन को अपराध में अंकुश लगाने हेतु सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु अपील की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) द्वारा लोगो को नशे के खिलाफ नशा मुक्ति हेतु चलाये जा रहे निजात अभियान के संबंध में लोगो को जागरूक किया गया।
विवरण- रायपुर शहर के थाना टिकरापारा, थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत कौशिल्या माता विहार (कमल विहार) आता है जहां पर आये दिन अपराध घटित होते रहता है। साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा जमावडा बनाकर नशे का सेवन करते है एवं नशे के हालत में कई गंभीर अपराध घटित करते है जिसके चलते लगातार थाना में शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए अपराध पर अंकुश लगाने हेतु दिनांक 29.06.2024 को प्रतीक जैन (भा.प्र.से.) सीईओ आरडीए नया रायपुर के सहयोग से रायपुर विकास प्राधिकरण का कार्यालय कौशिल्या माता विहार (कमल विहार) सेक्टर 4 में स्थित है, जिसके कुछ हिस्से में तत्कालीक व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण द्वारा किया गया है। कार्यक्रम दौरान उपस्थित नागरिकगणों को क्षेत्र में हो रहे घटना पर अंकुश लगाने हेतु सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने, किसी प्रकार की घटना घटित होने के पूर्व जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने एवं नशे के सेवन से बचने व जान पहचान के लोगो को भी नशे का सेवन न करने हेतु प्रोत्साहित कर अपना सहायोग प्रदान करने हेतु मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अपील की गई। पुलिस सहायता केंद्र में थाना टिकरापारा से प्रधान आरक्षक दानेश्वर साहू को प्रभारी व उनके हमराह में थाना टिकरापारा एवं थाना मुजगहन से आरक्षक को तैनात किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह(भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर ,प्रतीक जैन (भा.प्र.से.) सीईओ आरडीए नया रायपुर, कीर्तन राठौर (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, दौलत राम पोर्ते (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर, कर्ण कुमार उके (रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर राजेश देवांगन (रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती एवं निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, निरीक्षकजितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेंद्र नगर, उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे, उप निरीक्षक शशि पैकरा, एवं अन्य थाना टिकरापारा स्टाॅफ थाना मुजगहन से उप निरीक्षक देवता व अन्य थाना स्टॉफ व रवि ध्रुव (पार्षद) रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड 55 एवं स्थानीय आम नागरिकगण उपस्थित रहें।