धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की कार्यवाही की गई
आरोपीगण — 01 डोमेन्द्र नोन्हारे पिता स्व0 भवर लाल नोन्हारे उम्र 24 वर्ष
02 सौरभ सेन पिता विजय सेन उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी राजनांदगांव कैलाश नगर राम नगर पावर हाउस थाना सीटी कोतवाली जिला राजनांदगांव
आरोपीगण से शराब परीवहन मे प्रयुक्त् ,एक्टीवा 5G क्रमांक CG08AM5966 किमती 50,000/ रूपये किया गया जप्त
आरोपीगण से 49 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 8.820 बल्क लीटर कीमती 4410 रूपये को जप्त किया गया
आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैा
राजनांदगांव , 30 जून 2024
अमृत टुडे। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री, जुआ ,सटटा पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्यवाही करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर थाना बसंतपुर स्टाफ के मुखबीर के आधार पर रेड कार्यवाही कर मोहारा ओवर ब्रीज के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए एक्टीवा 5G क्रमांक CG08AM5966 मे आरोपीगण डोमेन्द्र नोन्हारे पिता स्व0 भवर लाल नोन्हारे उम्र 24 वर्ष एंव सौरभ सेन पिता विजय सेन उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी राजनांदगांव कैलाश नगर राम नगर पावर हाउस थाना सीटी कोतवाली जिला राजनांदगांव को शराब परीवहन
करते रंगे हाथ पकडे उनके कब्जे कुल 49 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 8.820 बल्क लीटर कीमती 4410 रूपये एंव एक्टीवा 5G क्रमांक CG08AM5966 किमती 50,000/ रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूध थाना बसंतपुर मे अप0क्र0 294/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता हैा
किया गया उक्त् कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन , सउनि डेजलाल मांडले ,आरक्षक मोहसीन खान 1318, आरक्षक 53 ललीत उइके की भूमिका सराहनीय रही।