• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर।

अमृत टुडे। राजधानी रायपुर से अद्यतन आया है कि कुछ देर में मंडी गेट में सभा होगी, कांग्रेस के बड़े नेता सभा को संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस का दावा हैं कि, करीब 25 हजार लोग घेराव में आएंगे। बता दे कि सभा के बाद कांग्रेसी नेता विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर हजारों की संख्या में तेज बारिश के बीच फोर्स तैनात हुई, प्रदर्शनकारियों को रोकने तीन लेयर में घेराबंदी कराया गया है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी बुधवार को अब से कुछ देर में विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे। कानून व्यवस्था, बलौदा बाजार हिंसा समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं। विधानसभा मार्ग को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। -जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने 5 लेयर की बैरिकेडिंग की है। विपक्ष में आने के बाद कांग्रेस पार्टी का ये सबसे बड़ा प्रदर्शन कहा जा रहा है।

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए मंडी गेट, अवंती चौक से लेकर विधानसभा के रास्ते तक पड़ने वाले स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। इससे 15 हजार बच्चे आज स्कूल नहीं जा पाए। वहीं, मंडी गेट -मोवा रोड शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। आम लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने रूट चार्ट भी जारी किया है।

कांग्रेस का आज विधानसभा घेराव : 9 सौ पुलिस बल रहेगा तैनात, पंडरी मार्ग पर गाड़ियों की नो एंट्री

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश पार्टी ने बुधवार को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद कांग्रेसियों की रैली को प्रशासन अवंतिबाई चौक के  पास ही रोकने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत यहां टिन की ऊंची दीवारें बनाने के साथ यहां करीब 9 सौ की संख्या में पुलिस बल लगाया जा रहा है। इसमें राजपत्रित अधिकारियों से लेकर सीएसपी, थाना प्रभारियों के साथ 5 सौ से ज्यादा पुलिस जवान तैनात रहेंगे। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए मंडी गेट से अवंति चौक जाने वाले मार्ग को सुबह 10 बजे से बंद किया जाएगा जो प्रदर्शन समाप्त होने तक रहेगा। इस दौरान इस मार्ग पर आम आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

प्रदर्शनकारियों के लिए पार्किंग स्थल तय प्रशासन ने प्रदर्शन में शामिल होने वाले नेता व कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को पार्क करने के लिए जगह निधर्धारित किया है। इसके तहत पार्किंग की व्यवस्था पुराना बस स्टैंड पंडरी में की गई है। ये मार्ग बंद रहेंगे: पंडरी कपड़ा मार्केट तिराहा से मंडीगेट की ओर सड़क बाधित रहेगा, अवंति बाई चौक से मंडीगेट-पंडरी की ओर पूर्णतः बंद रहेगा, मंडी गेट चौक से मेन रोड पंडरी की ओर पूर्णतः बंद रहेगा, ज्ञानगंगा तिराहा, ग्राम बरौदा एवं विधानसभा ब्रिज के नीचे से डायवर्सन कर विधानसभा चौक की ओर आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। प्रदर्शन का बाजार पर पड़ेगा असर: कांग्रेस के प्रदर्शन का असर जिला अस्पताल से लेकर अवंति विहार चौक तक मार्केट पर भी पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने इस मार्ग के दोनों तरफ की दुकानों को प्रदर्शन खत्म होने तक बंद रखने की अपील की है। हालांकि विभागीय अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। विदित हो कि तत्कालीन कांग्रेस शासन के कार्यकाल के दौरान भी भाजपा के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान ही इस मार्ग को बंद कराया गया था। इस दौरान यहां की दुकानों को भी बंद कराया गया था।

परेशानी से बचने वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा

कांग्रेस के प्रदर्शन के कारण पंडरी मार्ग के बंद होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि प्रदर्शन शुरू के पहले से लेकर खत्म होने के बाद एक घंटे तक इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहेगी। इसे देखते हुए पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि कल सुबह से शाम तक पंडरी मार्ग की जगह दूसरे मार्ग का इस्तेमाल करें। इसमें बलौदा बाजार की ओर से शहर आने-जाने वाले डीपीएस स्कूल के पास नहर मार्ग से बारा डेरा-रिंग रोड नंबर 03- राजू ढाबा, नेशनल हाईवे, तेलीबांधा होते हुए आवागमन करें, आमा सिवनी व सडडू की ओर से शहर आने-जाने वाले वीआईपी टर्निंग, अशोका रतन के सामने श्री रामनगर ओवरब्रिज, शंकर नगर चौक होकर आवागमन करें, मोवा व दलदल सिवनी की ओर से शहर की ओर आने-जाने वाले मोवा ओवरब्रिज, अवंति बाई चौक, क्रिस्टल ऑर्किड रोड, शंकर नगर चौक होकर आवागमन करें, पंडरी व देवेंद्र नगर की ओर से मोवा या दलदल सिवनी आने-जाने वाले देवेंद्र नगर, मंडी चौक, कांपा रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज सर्विस रोड होकर आवागमन करें। 

अधिकारियों सहित 9 सौ पुलिस बल की लगाई गई ड्यूटी

रायपुर एएसपी लखन पटले ने बताया कि, कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम को देखते हुए पंडरी से अवंति विहार चौक तक करीब 9 सौ पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें राजपत्रित अधिकारियों से लेकर सीएसपी, टीआई भी मौजूद रहेगे। कांग्रेसियों की रैली को अवंतिबाई चौक के पास रोका जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *