• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

युवा कांग्रेस ने बड़े हुए बिजली बिल एवं स्मार्ट मीटर को लेकर किया आंदोलन,बिजली ऑफिस के सामने जलाया बिजली बिल।।

रायपुर, 29 जुलाई 2024 छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज 90 विधानसभा में “बिजली बिल जलाओ आंदोलन” किया गया इसमें रायपुर राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में बूढ़ा तालाब स्थित बिजली ऑफिस में आंदोलन किया गया युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा महंगी बिजली बिल और स्मार्ट मीटर के विरोध में यह आंदोलन किया गया

इस आंदोलन में युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा बिजली ऑफिस के सामने बैठकर बिजली बिल में जो बढ़ोतरी की गई है उसको कम करो के नारे लगाए गए स्मार्ट मीटर के विरोध में कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारे लगाए गए एवं बीजेपी और विष्णु देव साय मुर्दाबाद के नारे लगाए गए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन में बिजली

ऑफिस के सामने बिजली बिल को जलाया गया और उसके बाद बिजली ऑफिस के अधिकारियों को उसका राख अधिकारियों को भेंट में किया गया और साथी में लिफाफा में बंद कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को देने की बात कही गई।।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा की छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में बढ़ोतरी से छत्तीसगढ़ की आम जनता परेशान है आज युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में बिजली ऑफिस में बिजली बिल जलाओ आंदोलन कर रही है पिछले कांग्रेस की सरकार में बिजली बिल हाफ हाफ योजना लाब मिला था आज यह सरकार बिजली बिल में बढ़ोतरी कर आम जनता के जेब में डाका डालने का काम कर रही है जिसके घर में पहले ₹1000 से 2000 तक की बिजली बिल आई थी आज उनके यहां 4000 से 5000 तक की बिजली बिल आ रहे हैं इसको लेकर आज आम जनता के बीच में बहुत आक्रोश है और आम जनता ने अपना बड़ा हुआ बिजली बिल को हमें दिया है और हम आज 90 विधानसभा में आंदोलन कर रहे हैं

आज हमने बिजली के बिल को बिजली ऑफिस के सामने जलाया और अधिकारियों को जला हुआ राख प्रदान किया और साथी में हमने बिजली बिल के जले हुए राख एक लिफाफा में इकट्ठा किया है और पूरे 90 विधानसभा में जो आज आंदोलन हो रहा है वहां से भी हम जले हुए बिजली बिल को मंगवाएंगे और लिफाफे में भरकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भेंट करेंगे और उनसे मांग करेंगे कि बिजली बिल की दरों को काम किया जाए और यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा यह शुरुआत थी आने वाले समय में भी हम बिजली बिल को लेकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।।

इस आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा पीसीसी महासचिव दीपक मिश्रा सकलेन मुश्तक शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे युवा कांग्रेस महासचिव भावेश शुक्ला NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप विधानसभा अध्यक्ष समीर भट्ट प्रदेश संयोजक तुषार गुहा प्रदेश सचिव अभिषेक कसर,रुचिर दुबे, आशुतोष मिश्रा,दीपक मिश्रा, लक्षित तिवारी,प्रतीक शर्मा,शुभम दुबे आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *