• Sat. Dec 13th, 2025
Spread the love

धमतरी, 30 जुलाई 2024

अमृत टुडे। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राम भक्तों का जत्था लगातार अयोध्या धाम पहुंच रहा है। इसी कड़ी में आज धमतरी जिले के 133 श्रद्धालु अयोध्या धाम रवाना हुए।

इन श्रद्धालुओं को धमतरी, कुरूद से जनप्रतिनिधियों द्वारा फूलमाला पहनाकर और हरी झण्डी दिखाकर श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया। दर्शनार्थियों में 100 ग्रामीण इलाकों के एवं 33 श्रद्धालु नगरीय इलाकों के रहने वाले है।  

   गौरतलब है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन, भोजन चाय नाश्ता, ठहरने सहित अन्य जरूरतों का समस्त प्रबंध शासन की ओर से निःशुल्क किया जाता है। 

भानपुरी के दानीराम, पीपरछेड़ी के ललित सिन्हा, रांवा के गैंदलाल साहू, छाती के सुरेश, सुनीता, समारू निर्मलकर, मन्नू निषाद, मोहन नेताम सहित सभी तीर्थ यात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply