रायपुर, 2 अगस्त 2024
अमृत टुडे। रायपुर नगर निगम संस्कृति विभाग द्वारा स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर आज़ादी महोत्सव का आयोजन 15 अगस्त 2024 को किया जा रहा है जिसमें शहर व प्रदेश वासियों के लिए रायपुर सिंगिंग आइडल व ग्रुप डांस कम्पटीशन का आयोजन आज़ादी थीम में रखा गया है।
आज रायपुर नगर निगम महात्मा गाँधी सदन में महापौर ऐजाज़ ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने आज़ादी महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया और शहर की जनता से अपील किया की स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर इस महोत्सव से जुड़कर कार्यक्रम को सफल बनायें। इस मौके पर नगर निगम के ऍम आई सी सदस्य ज्ञानेश शर्मा जी, राधे श्याम विभार जी आकाश तिवारी जी व अन्य साथी उपस्तित रहें।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नगर निगम के संस्कृति विभाग प्रमुख आकाश तिवारी ने बताया की आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्र दिवस को लेकर शहर में वातावरण तैयार करना है साथ ही प्रदेश के लोगो में छुपी प्रतिभा को मंच देना है। आज़ादी महोत्सव प्रदेश वासियों को एक नयी ऊर्जा देने की सोच से तैयार किया गया है, साथ ही संगीत व नित्य प्रेमियों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा को आगे ले जाने में मदद मिलेगी ।
यह आयोजन 16 साल से अधिक लोगो के लिए दो केटेगरी में रखा गया है। जिसका ऑडिशन 7 अगस्त से 9 अगस्त 2024 तक रायपुर शहर स्तिथ शहीद स्मारक भवन में होगा। आयोजन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी निःशुल्क फार्म नगर निगम संस्कृति विभाग से प्राप्त कर सकते है। आयोजन के सम्बंधित जानकारी नगर निगम मुख्यालय सहित सभी जोन – कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकेगा ।
आयोजन का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त 2024 को शहीद स्मारक भवन जी. ई. रोड में रखा गया है जिसे आज़ादी थीम में सजाया जायेगा साथ में प्रतिभागियों के अलावा दर्शकों के मनोरंजन के लिए लाफ्टर शो, मैजिक शो जैसे आयोजन को जोड़ा गया है।
चयनित प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय पुरूस्कार सम्मानित किया जायेगा साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।