• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल द्वारा जॉन इवेंट कपल ट्रेनिंग प्रोग्राम प्यार का नगमा का आयोजन अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक पीपीपीजेडएफआर जेसीआई सेन राजेश अग्रवाल द्वारा कपल ट्रेनिंग प्रोग्राम एक प्यार का नगमा का आयोजन

रायपुर, 5 अगस्त 2024

अमृत टुडे।

फ्रेंडशिप डे को कपल प्रोग्राम प्यार का नगमा के साथ मनाया गया

कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम चेयरपर्सन जैसी नीलम श्रॉफ की के अध्यक्षता में की गई प्रशिक्षण हेतु फार्म भरवा कर 32 कपल का चयन किया गया 30 जुलाई को हुए स्त्री ट्रेनिंग प्रोग्राम में रायपुर के अलावा झारसुगुड़ा संबलपुर कोरबा धमतरी नागपुर के प्रतिभागी भी शामिल हुए इस पी ट्रेनिंग में वार्म अप सेशन लिया गया एवं 4 अगस्त के लिए कुछ होमवर्क दिया गया

हम तुम
पति-पत्नी से एक दूसरे के लिए फार्म भरवा गए एक दूसरे की पसंद ना पसंद जानी गई उपहार लेना एवं देना क्या पसंद है तनाव एवं गलती होने पर क्या करते हैं आपके रूठने मनाने के क्या तरीके हैं

कुंडली मिलान

एक दूसरे की समस्या का समाधान कैसे करते हैं माता-पिता एवं बच्चों की देखरेख एक दूसरे की भावनाओं को समझना स्वास्थ्य खराब होने पर व्यवहार कैसा आप कितने रोमांटिक हैं एवं प्यार का इजहार कितना कर पाते हैं एक दूसरे पर हावी होने की प्रवृत्ति

सिंगल का रिलेशनशिप

लाइफ बैलेंस करके चले एक दूसरे के लिए समय निकले शारीरिक एवं मानसी की अन्य साधनों द्वारा एक दूसरे के संपर्क में रहे साथी को प्राइवेसी दें एवं भरोसा करें अच्छे मूड में वार्तालाप करें साथी के कार्यों में रुचि ले और सहायता करें

क्या करें

दिन की शुरुआत अच्छी बातों से करें प्यार से एक एक दूसरे को विदा करें विपरीत परिस्थिति में अच्छे व्यवहार के साथ एक दूसरे का साथ दे एक दूसरे की व्यक्तिगत एवं समूह में तारीफ करें एवं प्रोत्साहित करें विभिन्न अवसरों पर एक दूसरे को उपहार देने से ना चुके सरप्राइज देते रहे साथी के मित्री एवं ससुराल रिश्तों को पूरा महत्व दें

क्या ना करें

गलती होने पर नकारात्मक प्रतिक्रिया न दें चर्चा को बहस में परिवर्तित ना होने दे एक दूसरे पर हावी ना हो गुस्से एवं अहंकार के भाव से वर्ष घर की नेगेटिव बातों की चर्चा बाहर ना करें साथी को दूसरे के सामने बेइज्जत ना करें साथी को अपने अनुसार चलने की जिद ना करें

राजेश अग्रवाल

अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक 1992 से व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण दे रहे हैं इस विषय पर लगातार 12 वर्षों से अब तक 350 कपल्स को ट्रेनिंग दे चुके हैं समाज सेवी उद्योगपति तीन बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उपस्थिति झारसुगुड़ा संबलपुर कोरबा धमतरी नागपुर बरगढ़ से चयनित 32 कपल इस ट्रेनिंग सेशन का लाभ सी ए सिरप भी

विशेष
कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को प्रतिभागियों ने प्रेम पत्र लिखे गिफ्ट दिए रोचक गेम खेलें डांस की एक दूसरे की अच्छाई एवं बुराई लिख कर दिए एक दूसरे को अपने हाथों से खाना खिलाए ट्रेनिंग के दौरान कहीं ऐसे पल आए जहां प्रतिभागी भावुक होते दिखाई दिए आंखों में आंसू आए कार्यक्रम के दौरान एक प्यार का नगमा गीत बजाने के दौरान कपल्स आपस में आंखें बंद कर एक दूसरे को महसूस करते रहे

विक्रम आयोजन इस ट्रेनिंग प्रोग्राम प्यार का नगमा का आयोजन जेसीआई रायपुर मामा कैपिटल द्वारा किया गया अध्याय अध्यक्ष जैसी शिल्पा कब्र एवं उनकी टीम ने मिलकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया इस प्रोग्राम की मैटर जेसीआई सेन जय अरोड़ा सचिव एवं प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर जैसी कल्पना गुप्ता प्रोग्राम डायरेक्टर जैसी हर्षल छाजड़ थी

समापन समारोह प्यार का नगमा के क्लोजिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में जैसी ए सेन आकाश सुंदरानी सर जो की पूर्व जॉन मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं उपस्थित रहे इसमें सभी कपल का सम्मान किया गया एवं पुरस्कार दिए गए इस जॉन इवेंट में जैसी आई रायपुर मामा कैपिटल ने अपनी वार्षिक पत्रिका वनिक का विमोचन करवाया और साथ ही 15 नए जैसी सदस्यों का जैसी आई वामा कैपिटल परिवार में किया इसमें सुपर चैप्टर के सभी जैसी पदाधिकारी चैप्टर के अध्यक्ष सचिव इंचार्ज एवं कटर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *