• Fri. Nov 22nd, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

यंग आर्म्स फाउंडेशन ने चिकित्सक अलंकरण समारोह में चिकित्सकों का किया सम्मान…..

Spread the love

यंग आर्म्स फाउंडेशन ने चिकित्सक अलंकरण समारोह के तहत प्रबुद्ध चिकित्सकों का सम्मान किया।

रायपुर, 5 अगस्त 2024

अमृत टुडे। चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्तियां है जो टीचिंग करते हुए, अस्पताल में मरीजों को देखते हुए तथा अन्य सोशल कार्य को अंजाम देते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, ऐसे चिकित्सकों का सम्मान किया गया।


इस अलंकरण सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आयुष यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर पी के पात्रा ने एक ऐसे चिकित्सक- जो मात्र एक रुपए में ओपीडी के साथ दवाई तथा ईसीजी करते हैं उनका सम्मान करते हुए अभिभूत थे। यह डॉक्टर थे बुरला मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रामचंदानी जो सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाते हुए ,मरीजों को देखते हुए जो भी समय मिलता है उसे समय में मात्र एक रुपए में मरीजों का इलाज करते हैं।

जब उनसे मीडिया ने पूछा कि आखिर आप ₹1 भी क्यों लेते हैं तो डॉक्टर रामचंदानी का जवाब था कि वह ₹1 इसलिए लेते हैं ताकि किसी भी मरीज को यह न लगे कि उसने मुफ्त में इलाज कराया है । ज्ञात हो डॉक्टर रामचंदानी एम्स की रैंकिंग में ऑल इंडिया पोजिशन सेकंड पर आए थे, उसके बावजूद उन्होंने उड़ीसा में रहकर ही वहां पढ़ाई की तथा अभी वहां मेडिकल कॉलेज में टीचिंग कर रहे हैं साथ ही जनसाधारण की सेवा का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।


रायपुर के ही डॉक्टर के के साहू जो एडवांस्ड कार्डियक सेंटर के हेड है, अभी तक 5000 से ज्यादा ऑपरेशन कर चुके हैं। वे अपने इन्नोवेटिव आईडियाज तथा इन्नोवेटिव तरीके से ऑपरेशन करके मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए जाने जाते हैं। उनका सम्मान चीफ गेस्ट डॉक्टर पात्रा ने किया।
इसी क्रम में डॉक्टर सुनील रामनानी का सम्मान किया गया जो रायपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने के साथ-साथ मरीजों की सेवा करते हैं । इतना ही नहीं जब भी उन्हें समय मिलता है फ्री मेडिकल कैंप आयोजित कर मरीजों को देखते हैं उनका इलाज करते हैं।


डॉ सत्यजीत साहू एक डायबिटोलॉजिस्ट होने के नाते मरीजों की तो इलाज करते ही हैं उसके साथ-साथ ट्राइबल एरिया में जाकर ट्राइबल लोगों के लिए फ्री मेडिकल कैंप के साथ-साथ फ्री अवेयरनेस फैलाने का काम सतत कुछ वर्षों से कर रहे हैं।
डॉ नलनेश शर्मा जो छत्तीसगढ़ के प्रथम कैंसर फिजियोथैरेपिस्ट तथा न्यूरो फिजियोथैरेपिस्ट है। फिजियोथेरेपी के साथ-साथ डॉक्टर नलनेश शर्मा ने ऐसे रोगियों के लिए आश्रम खोल रखा है जहां पर रोगियों के साथ-साथ उनके परिजनों की ठहरने की व्यवस्था है और यह व्यवस्था न सिर्फ छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बल्कि दूसरे राज्यों के मरीज भी उसका लाभ उठा रहे हैं।


डॉ रेणुका तोलानी, जो एमबीबीएस एमडी है तथा एक चैरिटेबल हॉस्पिटल संत गरीबदास में विगत 6 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रही है। ऐसा लगता है की चैरिटी उनके अंदर रच बस गई है।
डॉ पदमश्री बक्शी जो एक होम्योपैथिक डॉक्टर है। होम्योपैथिक डॉक्टर होने के साथ-साथ होम्योपैथी के बारे में अवेयरनेस फैलाना, फ्री मेडिकल कैंप्स करना, शॉर्ट नोटिस पर कहीं भी जाकर कैंप लगा देना यह उनकी खूबी है। उनकी इन्हीं खूबियों के कारण उनका सम्मान किया गया।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत चतुर्वेदी ने यंग आर्म्स फाउंडेशन का संकल्प दोहराया कि भविष्य में भी यंग आर्म्स फाउंडेशन चिकित्सकों का सम्मान और बेहतर रूप से करेगा जो लोगों की सेवा में अपना जीवन लगा देते हैं।
श्री लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल ने इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया तथा इसको स्पॉन्सर किया। ट्रू डायग्नोस्टिक जो 50% डिस्काउंट के साथ घर पहुंच सेवा की सुविधा देता है, ने इसको को- स्पॉन्सर किया।


प्रोग्राम के चीफ गेस्ट डॉ. पी.के. पात्र ने अपने अभिभाषण में डॉक्टरों द्वारा की गई सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की।
चिकित्सक अलंकरण समारोह का संचालन लक्ष्य चौरे तथा हेमंत यादव ने किया। सभी मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित यंग आर्म्स फाउंडेशन के सह अध्यक्ष प्रसाद मेहेर ने किया। इस प्रोग्राम में निलेश शाह, पुरूषोत्तम मिश्रा,नरेश माखीजा, कौशल विश्कर्मा, राजेश श्रीवास्तव ,अनिल वर्मा ,गौतम झा, डॉ चंद्रेश चंद्राकर, सागर जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *