• Sat. Apr 19th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

रायपुर 11अगस्त 2024

अमृत टुडे | छत्तीसगढ़ में पहली बार हॉलीवुड स्टार जाना पहचाना चेहरा हेमा शर्मा मायानगरी मुंबई से राजधानी पहुंची|

होने वाले छत्तीसगढ़ की ब्यूटी कॉन्टेस्ट शो को रिप्रेजेंट करेंगी बता दें कि हॉलीवुड एक्टर हेमा शर्मा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्रीज के तीन सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी की प्रतिभा को 140 करोड़ जनता के बीच स्थापित करने में सफल हुई |

इन्होंने यमला पगला, दबंग 3, फिर से वनडे जैसे सुपरहिट फिल्मों में अपने अदाकारी के जलवे बिखेरे उन्होंने बताया कि वर्तमान में रणदीप फूटा के साथ वेब सीरीज मिस्टर अभिनाश में भी काम किया है

उन्होंने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के दौरान फिल्म इंडस्ट्रीज के कई लोगों ने इनके साथ दुर्व्यवहार किया कई जगह धक्के खाने पड़े खासकर दबंग 3 के दौरान

इंडस्ट्रीज के लोगों ने अपमानित भी किया जिसका वीडियो भी पूरे देश में वायरल हुआ उसके बाद भी दबंग 3 की क्रेडिट सलमान खान को देती है |

यह बताते हुए उनकी आंखें नम हुई जो उनके साथ विपरीत परिस्थितियां निर्मित हुई इन सभी परिस्थितियों को सहते हुए इन्होंने अपनी सफर जारी रखी क्योंकि इनके लिए इनका लक्ष्य महत्वपूर्ण था |

अभिनेत्री हेमा शर्मा ने छालीवुड इंडस्ट्रीज में छत्तीसगढ़ फ़िल्म कलाकारों के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की अंत में छत्तीसगढ़ की जनता को बहुत शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहा |

दीपक मजूमदार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close