रायपुर, 16 अगस्त 2024
अमृत टुडे। नेहरू युवा केंद्र, रायपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तक्षशिला पुस्तकालय मे अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त रक्त दान शिविर बिलासा ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया जो की रावतपुरा सरकार लोक कल्याण ट्रस्ट की एक शाखा है।
अर्पित तिवारी, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र रायपुर ने बताया की रक्त दान के माध्यम से लोगो को रक्त दान करने के लिए तथा स्वस्थ जीवन यापन करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया की 01 यूनिट रक्त दान करने से हम 03 ज़िन्दगी बचा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया की नियमित रक्तदान करने से व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता मे इजाफा होत है साथी मधुमय व रक्तचाप जैसी बीमारियों का भी खतरा कम रहता है।
सुनीता चंसोरिया, कार्यक्रम अधिकारी, एन एस एस, दुर्गा कॉलेज, ने बताया की रक्तदान की प्रति युवाओं को जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। प्रतिवर्ष 5 लाख यूनिट ब्लड की आवश्यकता रहती है देश में जिसकी 50 प्रतिशत भी पूर्ति नहीं हो पाती है।
उक्त रक्तदान शिविर में नेहरू युवा केंद्र रायपुर के युवा मंडल, दुर्गा कॉलेज के स्वयंसेवक, व तक्षशिला पुस्तकालय के 50 से अधीक युवाओं ने रक्तदान किया जिसमे से 40 प्रतिशत लड़कियां रही व 80 प्रतिशत पहली बार रक्तदान कर रहे थे। सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आकर्षक इनाम व् प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ कामिनी बावनकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने पहली बार रक्तदान करते हुए नियमित रक्तदान करने का संकल्प लिया।
पीताम्बर पटेल ने 50वीं बार वहीं देवव्रत नायक ने 33वीं बार रक्त दान किया
इन्होंने बताया की वे हर साल वर्ष मे कम से कम दो बार रक्तदान करते हैं और साथ ही युवाओ को रक्तदान देने के लिए प्रेरित किया। पटेल जी ने बताया की नियमित रक्तदान करने से उन्होंने 51 की उम्र मे भी कोई बीमारी नहीं है और पूरी तरह स्वस्थ है।
इसके साथ ही एचआईवी एड्स और उसके रोकथाम पर भी युवाओ को जागरूक किया गया। कार्यक्रम मे साक्षी गौतम, बिलास ब्लड बैंक प्रमुख के साथ देवाशीश पटेल, वासूदेव पटेल, सूरज व अन्य स्वयंसेवियों ने सहयोग किया।