रायपुर,
अमृत टुडे। छ.ग. शासन के निर्देशानुसार दिनांक 14.11.2024 से पुरे प्रदेश में 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभांरभ किया गया साथ ही समिति में दिनांक 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 तक मनाये जा रहे सहकारिता सप्ताह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू , कार्यक्रम के अध्यक्षता नंदकुमार साहू पूर्व विधायक रायपुर ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेन्द्र धुरंधर मंडल अध्यक्ष पचपेड़ी नाका रायपुर ग्रामीण, हिमांचल प्रसाद साहू पूर्व सरपंच बोरियाकला, अनिता साहू सरपंच ग्राम सेजबहार तथा सहकार भारती छ.ग. के महिला सह प्रमुख प्रिया सिंह थे। कार्यक्रम में समिति के कृक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मोतीलाल साहू ने छ.ग. शासन द्वारा किये गये चुनावी वादे अनुरूप किसानों से 21 क्विं प्रति एकड़ की धान खरीदी की जानकारी दी। उन्होनें सभी से अपील किये की ये सभी सहकारिता से जुड़े एवं सहकारिता के माध्यम से अपने आर्थिक एवं सामाजिक विकास को आगे बढ़ाये। नंदकुमार साहू पूर्व विधायक ने भी अपने उद्बोधन में छ.ग. शासन की नीतियों पर प्रकाश डाला तथा चुनावी वादा पुरा करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।
समिति प्रबंधक विजय कुमार ठाकुर , कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सहकार भारती के प्रदेश महिला सह प्रमुख प्रिया सिंह ने भी उपस्थित महिलाओं को सहकारिता से जुड़ कर शासन की अनेक जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाने के साथ-साथ कुटीर एवं गृह उद्योग के माध्यम से अपने आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने हेतु स्वयं सहायता समूह बनाकर सहकारिता में अपनी सहभागिता हेतु बल दिया। कार्यक्रम में जिला सहकारी संघ रायपुर की ओर से रूपेश परमार एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। रूपेश परमार ने सहकारिता के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी।