• Sat. Dec 13th, 2025
Spread the love

रायपुर, 17 अगस्त 2024

अमृत टुडे। विगत दिन मंगलवार को कोलकाता मे एक प्रशिक्षुक महिला डांक्टर के जधन्य हत्या के विरोध मे अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएसन छ ग के डां राकेश गुप्ता के आवाहन पर कैडल पैदल मार्च रायपुर मे शाम 6 बजे पं जवाहर लाल मेडिकल कालेज से आरम्भ होकर तेलीबांधा मैरीन रोड पर एक आमसभा पर तब्दील हुई ।

जिसमे हजारो की संख्या मे डांक्टरो के साथ अन्य एन जी ओ सगढन ने भी भाग लेकर अपना विरोध प्रकट किये, नया सवेरा जनकल्याण समिति के सदस्य भी मानवता व जनहित के लिए इस जधन्य हत्या का धोर विरोध व निंदा करने के लिए शामिल हुये डां राकेश गुप्ता के निमंत्रण पर । इसमे जूनियर डाक्टरों व्दारा नुक्कड़ नाटक कर इस हत्या का वर्णन किये ।

मेडिकल एसोशियसन ने शासन से आये दिन ऐसी घटनाओं की रोकथाम के साथ अपनी सुरक्षा व केंद्र सरकार से एक अलग कानून बनाने मांग किये । इस विशाल कैंडल मार्च मे डां राकेश गुप्ता नाक कान गला,डां पी एल यदु,डां आर एस टुटेजा,डां अजय पाठक,डां संदीप दबे सर्जन,डां आभा सिंह,डां तबस्सुम दल्ला,डां मोनिका पाठक,डां नवीन बाफना,डां दिनेश मिश्रा आंखो के,डां संजय शर्मा न्यूरोलाजिस्ट,डां के के साहू सर्जन ,डा शरद चांडक सोनो ग्राफी,डां सुब्बाराव हड्डी रोग,डां प्रीति गुप्ता आंख विशेषक,डां सिध्दार्थ तूरकर अकोलाजिस्ट, डां मानिक एम डी,डांविवेक केसरवानी ,के साथ प्रदीप मिश्रा,

नवीन गुप्ता,रीना राजपुत,सदीप बजाज,बहुत से प्राइवेट डांक्टरो,एम आर सदस्य,नर्स सदस्य,चिकित्सा क्षेत्र से जुडे अन्य सदस्य शामिल होकर अपना कडा विरोध प्रकट किये ।हम सभी सदस्य इस हत्या कांड की कडे शब्दो मे निदा कर शासन प्रशासन से माग करते है दोषी को सिर्फ व सिर्फ मौत की सजा मिले ।छत्तीसगढ़ राज्य मे सभी डांक्टर सुबह 7 बजे से दूसरे दिन 18=8=24 सुबह 7 बजे तक 24 धंटे का अपने ओ पी डी बंद रखकर विरोध प्रकट करेगे ।

Leave a Reply