• Thu. Apr 17th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

समाज कोे शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक क्षेत्रों में अग्रणी बनाने हेतु सक्रिय भागीदारी निभाने का किया आह्वान…..

उद्योग मंत्री देवांगन ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

रायपुर, 30 अगस्त 2024

अमृत टुडे। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन कल अपने बालोद प्रवास के दौरान टाउन हॉल बालोद में आयोजित जिला देवांगन समाज बालोद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर देवांगन ने समाज के लोगों से देवांगन समाज को शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक तथा सभी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने हेतु सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील भी की। समारोह में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री देवांगन ने देवांगन समाज के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष दीपक देवांगन एवं अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री देवांगन ने कहा कि देवांगन समाज एक मेहनतकश समाज है। जिसका छत्तीसगढ़ राज्य व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने समाज की अराध्य देवी माता परमेश्वरी से देवांगन समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना भी की। इस अवसर पर उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षित एवं संगठित होकर समाज के विकास में योगदान देने की अपील की।

समारोह में मंत्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास हेतु संचालित किए जा रहे विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होेंने कहा कि आज हमारे प्रदेश का बागडोर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जैसे अत्यंत संवेदनशील एवं सक्षम व्यक्ति के हाथों मे सुरक्षित है। देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के कुशल नेतृत्व में हमारा छत्तीसगढ़ आज निरंतर प्रगति के सोपानों को तय कर रही है।

    राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन ने जिला देवांगन समाज के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। जिला देवांगन समाज के पूर्व अध्यक्ष केदार देवांगन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पवन साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव, देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close