• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर. 02 सितम्बर 2024

अमृत टुडे।आज युवा संस्था में स्कूल, कॉलेज एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सशस्त्र सेना में कैरियर एवं उन्हें अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने हेतु मार्गदर्शन के लिए “हाँ, मैं कर सकता हूं” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता निखिल वर्मा, ग्रुप कैप्टन (से.नि.) भारतीय वायु सेना थे।

निखिल वर्मा, जिन्होंने भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन के हैसियत से 26 वर्षों की अनवरत सेवा की है। आपको एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारतीय वायु सेना एवं अन्य लगभग पंद्रह देशों के सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का गौरव प्राप्त है। वे इंडियन एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज के प्रमुख रहें हैं। वर्तमान में बैंगलुरू (कर्नाटक) में निवासरत हैं।

कार्यक्रम के शुरूआत में युवा सदस्यों ने आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निखिल वर्मा का शॉल, श्रीफल, सूत का माला एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए निखिल वर्मा ने बताया की वे भी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं। उन्हें अपनी प्रारम्भिक जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया की बचपन में उन्हें लकवा हो गया था किंतु दृढ़ संकल्प एवं कठिन परिश्रम से उन्होंने वायुसेना की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने जीवन में हार्ड स्किल के साथ ही सॉफ्ट स्किल के महत्व को समझाया कि कैरियर पर सॉफ्ट स्किल का क्या प्रभाव पड़ता है एवं सॉफ्ट स्किल को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने युवा के सदस्यों में से कुछ छात्रों को चुनकर कम्युनिकेशन स्किल को एक गेम के माध्यम से इसके महत्व को समझाया। उसी तरह दूसरे एक्टिविटी में उन्होंने युवा के पूरे सदस्यों को चार टीम में बांटकर युवा के अलग अलग विभागों की जिम्मेदारी दी और सभी से कहा की उन्हें युवा को आगे बढ़ाना है, लेकिन उस गेम के अंत में उन्होंने समझाया की किसी भी संगठन में शामिल व्यक्ति सिर्फ अपने या अधिक से अधिक टीम को जिताने की होड़ में लग जाता है और इस कोशिश में पूरे संगठन की हार होती है। इस एक्टिविटी के माध्यम से उन्होंने कहा की हमारी सोच स्वयं या परिवार तक सीमित होती है, जबकि हमारे हर प्रयास में राष्ट्र का विकास शामिल होना चाहिए।

इसके अलावा उन्होंने भारतीय रक्षा बलों में अधिकारी के रूप में कैरियर के अवसर,भर्ती प्रक्रिया, साक्षात्कार आदि के बारें में विस्तार से जानकारी प्रदान कीl

निखिल वर्मा जी ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर उदाहरण के माध्यम से दियाl

कार्यक्रम के अंत में युवा के संस्थापक एम. राजीव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *