• Wed. Jan 29th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

चंद्र राशि के अनुसार अपनी राशि चुनिए

Rashi - मेष|Aries - Dainik Bhaskar

मेष | Aries

(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)

पॉजिटिव- कोई नया संपर्क बनेगा, जो कि लाभदायक भी रहेंगा। आप का रहन-सहन तथा बोलचाल का तरीका दूसरों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। खास तौर पर महिलाओं के लिए आज का दिन उपलब्धि भरा रहेगा तथा हर परिस्थिति में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगी।नेगेटिव- पारिवारिक व्यवस्था पर बाहरी लोगों का हस्तक्षेप ना होने दें। क्योंकि इस वजह से घर की सुख-शांति पर असर पड़ सकता है। युवा वर्ग ध्यान रखें कि जरा सी लापरवाही आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती है। घर के बड़े सदस्यों की सलाह और मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें।व्यवसाय- नौकरी और बिजनेस में मेहनत के मुताबिक सफलता मिलेगी। आर्थिक मामलों में ज्यादा मनन-चिंतन करने की जरूरत है। अपनी योजनाएं सीक्रेट रखें। कामकाज को लेकर यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।लव- पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक रहेगी। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें।स्वास्थ्य- स्वस्थ रहने के लिए उचित आराम भी लेना जरूरी है। कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन में भी लगाएं।भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7

टैरो राशिफल

मेष | Aries

कार्ड – Ace of Swords

नवर्तमान पर नियंत्रण करते हुए आप काम करने में सफल साबित होंगे। जो बातें अधूरी हैं, उन्हें पूरा करने का मौका मिलेगा। अपनी गलतियां समझें और व्यक्तित्व सुधारने पर जोर दें। मित्रों के साथ हुए विवाद सुलझाने में वक्त लगेगा।

करियर : वर्तमान आर्थिक समस्या के कारण काम पर बारीकी से ध्यान दिया जाएगा।

लव : रिलेशनशिप को परिवार की ओर से स्वीकार किया जा सकता है।

हेल्थ : सेहत सुधारने के लिए योग्य मार्गदर्शन मिलेगा।

लकी कलर – लाल
लकी नंबर – 2

Rashi - वृष|Taurus - Dainik Bhaskar

वृष | Taurus

(जिनका नाम ब, व, उ, ए से शुरू होता है)

पॉजिटिव- लाभकारी समय है। उद्देश्य की पूर्ति होगी तथा अनुभवी लोगों के साथ भी बहुत कुछ बेहतर सीखने को मिलेगा। आज दौड़-धूप की अधिकता रहेगी परंतु सफलता मिलने की खुशी में आपके ऊपर थकान हावी नहीं होगी। कोई अटका हुआ पैसा भी वापस हो सकता है।नेगेटिव- किसी भी सरकारी कार्य को लापरवाही की वजह से अधूरा ना छोड़े, क्योंकि किसी तरह की पेनल्टी लग सकती है। पैतृक संबंधी मामले का अभी और अधिक उलझने की आशंका लग रही है। दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से भी खुद को दूर ही रखें।व्यवसाय- व्यवसायिक व्यवस्था बेहतर होगी। कर्मचारियों का भी सहयोग रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कामों में सफलता मिलेगी। व्यापार आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी और सफल रहेगी। नौकरी में लक्ष्य प्राप्त कर लेने से राहत मिलेगी।लव- जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए बहुत ही सुकून दायक रहेगा। आपसी संबंधों में भी नज़दीकियां आएगी। व्यर्थ के प्रेम संबंधों से दूर रहें।स्वास्थ्य- किसी भी तरह का रिस्क लेना आपको मुसीबत में डाल सकता है। गिरने या चोट लगने की आशंका लग रही है। आज वाहन ना ही चलाएं तो उचित रहेगा।भाग्यशाली रंग- आरेंज, भाग्यशाली अंक- 4

टैरो राशिफल

वृष | Taurus

कार्ड – Ace of Swords

आपके कर्मों के अनुसार परिस्थिति में बदलाव आएगा। इसलिए सकारात्मक कर्म करने पर जोर देते रहें। विचारों को वास्तविकता का रूप देने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। जितनी बातों में आपको नाराजगी महसूस हो रही है, उतनी ही बातों में प्रगति भी प्राप्त हो सकती है। इसलिए जीवन की सकारात्मक बातों पर ध्यान देकर काम को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहें।

करियर : विद्यार्थियों की परेशानी दूर होगी, पढ़ाई में मन लगेगा।

लव : रिलेशनशिप में आ रहे उतार-चढ़ाव को दूर करने के लिए एक-दूसरे की बातों में समझौता करना पड़ेगा।

हेल्थ : बदन दर्द की परेशानी को फिजियोथेरेपी से दूर किया जा सकता है।

लकी कलर – हरा
लकी नंबर – 5

Rashi - मिथुन|Gemini - Dainik Bhaskar

मिथुन | Gemini

(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)

पॉजिटिव- आज कोई खास प्रयोजन हल होने वाला है। किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपको किसी परेशानियों से राहत दिलाएगी। विद्यार्थियों को भी शिक्षा व करियर से संबंधित दिक्कतों का समाधान मिलेगा। जिससे अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे।नेगेटिव- ध्यान रखें कि ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति ना बने और इसके लिए आपको ही उचित प्रयास करने होंगे। कंपटीशन की तैयारी कर रहे युवा अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दें। आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें।व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी खास जानकारी मिल सकती है। महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात भी आपके व्यवसाय में सहायक साबित होगी। इनकम सामान्य रहेगी। अधिकारी आपके काम से खुश होंगे।लव- भावुकता और मधुरता दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में और अधिक नजदीकियां बढ़ाएंगी। घर में खुशहाली रहेगी।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पित्त प्रकृति के लोग अपना विशेष ध्यान रखें।भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6

टैरो राशिफल

मिथुन | Gemini

कार्ड – Ace of Swords

पुरानी बातों से खुद को दूर रखें, नए अवसरों पर ध्यान देने की कोशिश करें। मानसिक तनाव बढ़ता नजर आ रहा है, इस कारण नई बातों को क्षमता के अनुसार करना कठिन होगा। हर बात में नाराजगी आपके लिए नुकसान का कारण बन सकती है। उदासीनता से बचना होगा।

करियर : काम की जगह किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का साथ न मिलने से काम की गति धीमी होगी।

लव : रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव होने से आपके लिए चिंता बढ़ सकती है।

हेल्थ : कमर दर्द की परेशानी दूर करने के लिए फिजियोथैरेपी या डॉक्टर से उपचार लें।

लकी कलर – हरा
लकी नंबर – 1

Rashi - कर्क|Cancer - Dainik Bhaskar

कर्क | Cancer

(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)

पॉजिटिव- आपसी सामंजस्य से परिवार में चल रहा मनमुटाव दूर होगा। बच्चों के कामों में मदद करने से उनमें सुरक्षा की भावना आएगी। विचारों का आदान-प्रदान उन्हें कोई नई दिशा का सुझाव दे सकता है। कोई सरकारी मामला अटका हुआ है, तो कोई हल मिलेगा।नेगेटिव- धन के मामले में सावधानी बरतनें की जरूरत है। इस बात का भी ध्यान रखें, कि किसी को भी बिन मांगे सलाह ना दें। वरना इसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ सकता है। संतान का मनोबल बनाए रखने के लिए उनके साथ भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।व्यवसाय- कारोबार में कई तरह की संभावनाएं सामने आएंगी। पार्टनरशिप का विचार है तो देर ना करें, समय अनुकूल है। नौकरीपेशा लोगों विशेष अधिकार मिल सकती हैं, साथ ही कार्यभार बहुत बढ़ेगा।लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। परिवार का कोई महत्वपूर्ण कार्य आपके मार्गदर्शन में पूर्ण होगा। प्रेम प्रसंग सुकून दायक रहेंगे।स्वास्थ्य- बहुत अधिक व्यस्तता की वजह से थकान जैसी स्थिति अनुभव होगी। साथ ही गर्मी से भी अपना बचाव रखें।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8

टैरो राशिफल

कर्क | Cancer

कार्ड – Ace of Swords

किसी भी बात से संबंधित जब तक स्पष्टता नहीं होती, तब तक आगे बढ़ना कठिन होगा और काम की गति धीमी रहेगी। वर्तमान को ठीक से समझते हुए आगे के निर्णय लें। आर्थिक स्रोत सीमित रहेगा।

करियर : काम में फोकस बढ़ाने की आवश्यकता है।

लव : जिन बातों को आप निभा सकते हैं, केवल ऐसे बातों की जिम्मेदारी लें।

हेल्थ : सर्दी-खांसी की तकलीफ हो सकती है। बदलते वातावरण के कारण सेहत में बदलाव आ सकता है।

लकी कलर – पीला
लकी नंबर – 4

Rashi - सिंह|Leo - Dainik Bhaskar

सिंह | Leo

(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)

पॉजिटिव- कहीं पैसा उधार दिया है, तो उसकी वापसी संभव है। आप अपनी सोच व बुद्धिमत्ता से हर समस्या का हल प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। किसी संत या अपने गुरु के सानिध्य में रहना आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा। बच्चे आज्ञाकारी बने रहेंगे।नेगेटिव- बहुत अधिक व्यावहारिक हो जाना संबंधों में खटास ला सकता है। कभी-कभी आपके अंदर अहम की भावना उत्पन्न होने से आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं। इसलिए अपने स्वभाव मे सहजता बनाकर रखना अति आवश्यक है।व्यवसाय- व्यवसाय में आपका काम करने का जोश और जज्बा बेहतरीन सफलता देने वाला है। सहकर्मी तथा अधीनस्थ कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। इस समय किसी भी गैर कानूनी काम करने से बचें। बुरी तरह फंस सकते हैं।लव- पति-पत्नी के बीच में खट्टी-मीठी नोकझोंक हो सकती है। परंतु यही नोकझोंक बाद में आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत भी करेगी। सिर्फ एक दूसरे का सम्मान करें। प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे।स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी में सुधार आएगा और आप अपने आपको पूर्ण स्वस्थ महसूस करेंगे।भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2

टैरो राशिफल

सिंह | Leo

कार्ड – Ace of Swords

पैसों का लेनदेन करते समय सतर्कता रखने की आवश्यकता है। आपके द्वारा नजरअंदाज की गई बातों के कारण समस्या होने की संभावना है। जो आपके लिए नुकसान का कारण बनेगी। मानसिक तनाव बढ़ सकता है। किसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत करते समय उनकी भावनाओं का ध्यान रखें। आपकी टिप्पणी की वजह से किसी व्यक्ति का विश्वास टूट सकता है और आपसी संबंध बिगड़ने की संभावना है।

करियर : कला से जुड़े लोगों को प्रभावशाली लोगों से मदद प्राप्त हो सकती है।

लव : रिलेशनशिप में आ रहे बदलाव के कारण आपको प्रसन्नता मिलेगी। इस रिलेशनशिप को और बेहतर बनाया जा सकता है, इस बात पर भी ध्यान दें।

हेल्थ : शरीर में पानी की मात्रा कम होने से तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर – नीला
लकी नंबर – 3

Rashi - कन्या|Virgo - Dainik Bhaskar

कन्या | Virgo

(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)

पॉजिटिव- आत्म अवलोकन करते रहे। आज आप बहुत भावुक होंगे। आपका दूसरों के प्रति सहयोग व मदद करना आपके मान-सम्मान को और अधिक बढ़ाएगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई में ज्यादा ध्यान लगेगा।नेगेटिव- नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों का हस्तक्षेप रहेगा। जिसकी वजह से आपके बनते कार्यों में विघ्न भी आ सकता है।अपने स्वभाव में सहजता बनाकर रखें। सेविंग भी कुछ कम रहेगी। परंतु यह समय शांति से व्यतीत करने का ही है।व्यवसाय- बिजनेस को लेकर सकारात्मक गतिविधियां होंगी, लेकिन अपने संपर्कों का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों को और अधिक समझने में समय लगाएं।लव- घर के सदस्यों के साथ मौज मस्ती तथा मनोरंजन में समय व्यतीत होगा। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का मौका बन सकता है।स्वास्थ्य- शारीरिक रूप से कुछ कमजोरी रहेगी। अपने खान-पान के प्रति लापरवाही ना बरतें।भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9

टैरो राशिफल

कन्या | Virgo

कार्ड – Ace of Swords

बड़े निर्णय लेते समय अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। लोग आपके विचार बदलने के लिए प्रयत्न कर सकते हैं। आर्थिक मदद करने से परहेज रखना होगा। जो जिम्मेदारी आपने स्वीकार की है, वह ठीक तरह से निभाई जाए इस बात पर ध्यान देते रहें। अपनी क्षमता से अधिक जिम्मेदारी स्वीकार न करें।

करियर : काम की वजह से यात्रा करने का मौका मिलेगा। अपने अनुभव के जरिए दूसरों को ट्रेनिंग देना संभव होगा।

लव : पार्टनर का साथ अपेक्षा के अनुसार मिलेगा।

हेल्थ : बदन दर्द की परेशानी और बुखार की तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर – ऑरेंज
लकी नंबर – 6

Rashi - तुला|Libra - Dainik Bhaskar

तुला | Libra

(जिनका नाम र, त से शुरू होता है)

पॉजिटिव- मिला-जुला दिन रहेगा। परिवार के लिए अपनी जिम्मेदारी समझें। इससे परिवार में खुशी रहेगी। घर बदलने की योजना है तो खुशखबरी मिल सकती है। किसी मांगलिक कार्य की योजनाएं बनेंगी।नेगेटिव- दूसरों की सलाह पर ध्यान देने की बजाय खुद की काबिलियत पर भरोसा रखें तथा लापरवाही से बचें। साथ ही अपने संपर्क सूत्रों का दायरा और अधिक विस्तृत करने की आवश्यकता है। किसी तरह की उधारी करनी पड़ सकती है।व्यवसाय- इस समय व्यवसाय संबंधी परेशानी चल रही है, तो अनुभवी के मार्गदर्शन से सुलझ जाएगी। नया काम शुरू न करें। स्टाफ से पेपर वर्क में गलती हो सकती है। सावधान रहें। सरकारी नौकरी में कार्यभार अत्यधिक रहेगा।लव- परिवार जनों के बीच आपसी सामंजस्य खुशनुमा व सुकून भरा रहेगा। परंतु प्रेम प्रसंगों में एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखें।स्वास्थ्य- ब्लड प्रेशर और डायबिटिक लोगों को रेगुलर चेकअप करवाना जरूरी है। साथ ही उचित आराम भी ले।भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5

टैरो राशिफल

तुला | Libra

कार्ड – Ace of Swords

जो बातें आपके पक्ष में हो रही हैं, उनका आनंद लेते हुए अपनी सकारात्मकता को बनाए रखें। जिन बातों के लिए चिंता है, उनमें बदलाव करें। पैसों का उपयोग सही तरीके से हो, इस बात पर ध्यान देते रहें।

करियर : स्टॉक मार्केट से संबंधित काम में नुकसान होने की संभावना है।

लव : पारिवारिक जीवन पर ध्यान न देने से एक-दूसरे के लिए विश्वास कम होगा।

हेल्थ : वजन अचानक से बढ़ सकता है।

लकी कलर – गुलाबी
लकी नंबर – 7

Rashi - वृश्चिक|Scorpio - Dainik Bhaskar

वृश्चिक | Scorpio

(जिनका नाम न, य से शुरू होता है)

पॉजिटिव- फायदेमंद समय है। इसका उचित सम्मान करें। परिवारिक सदस्यों के साथ घर की सुख-सुविधा संबंधी गतिविधियों में सुखद समय बीतेगा। आप अपने किसी काम को नया रूप देने के लिए रचनात्मक गतिविधियों का सहारा लेंगे। जिसमें उचित सफलता भी मिलेगी।नेगेटिव- संतान की किसी गतिविधि को लेकर चिंता रह सकती है। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेना आपकी समस्या का हल निकाल लेगा। अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर पर आराम नहीं कर पाएंगे। अगर कोई कोर्ट केस संबंधी मामला है,तो आपसी सहमति से हल हो सकता है।व्यवसाय- निजी वजह से व्यवसाय पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु फिर भी फोन और संपर्कों के माध्यम से गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। नौकरी में फाइलें और पेपर वर्क को पूरा करने में ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है।लव- घर में सभी सदस्य अपनी व्यक्तिगत कार्यों में व्यस्त रहेंगे। परंतु बड़े बुजुर्गों के सहयोग से घर की व्यवस्था उचित बनी रहेगी।स्वास्थ्य- कुछ समय अपने मनोनुकूल कार्यों के लिए भी जरूर निकालें। थकान और तनाव की वजह से शारीरिक कमजोरी रह सकती है।भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8

टैरो राशिफल

वृश्चिक | Scorpio

कार्ड – Ace of Swords

योजना में बार-बार बदलाव लाना आपका वक्त जाया करेगा। इसलिए जो बातें तय की है केवल उन पर टिके रहते हुए आगे के प्रयत्न जारी रखने की आवश्यकता होगी। अचानक से नए खर्च होने की संभावना बन रही है। आर्थिक परिस्थिति में हो रही कठिनाई के कारण आप अपने आर्थिक पक्ष मजबूत करने पर अधिक प्राधान्य देंगे। जिसके जरिए जीवन की कई बातों में आपको आसानी से प्रगति प्राप्त होगी।

करियर : कंट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े लोगों को काम की गति धीमी होती नजर आएगी, आर्थिक नुकसान हो सकता है।

लव : परिवार के खिलाफ जाकर कोई निर्णय न लें।

हेल्थ : तनाव के कारण सेहत बिगड़ने की संभावना है।

लकी कलर – लाल
लकी नंबर – 8

Rashi - धनु|Sagittarius - Dainik Bhaskar

धनु | Sagittarius

(जिनका नाम ये, ध, फ, भ से शुरू होता है)

पॉजिटिव- आपका रुका हुआ निजी काम पूरा हो सकता है। जिससे आप बहुत अधिक मानसिक शांति अनुभव करेंगे। पारिवारिक तथा आर्थिक गतिविधियों को सुलझाने में ही व्यस्तता बनी रहेगी। कठिन से कठिन कार्य में आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरा करने की क्षमता रखेंगे।नेगेटिव- समय अनुसार कोई भी निर्णय ले। जल्दबाजी और आवेश की वजह से आपकी व्यक्तिगत कार्यों में तथा संबंधों में रूकावट आ सकती हैं। करियर और व्यक्तिगत कार्यों में अपने अहम को आड़े ना आने दे। अन्यथा बनता हुआ काम बिगड़ जाएगा।व्यवसाय- आपकी योग्यता और उचित कार्य प्रणाली के वजह से नई पार्टियों के साथ संपर्क बनेंगे तथा व्यवसाय स्थल पर कुछ नए अनुबंध मिलेंगे। जो कि आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद भी साबित होंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए अभी स्थिति यथावत ही रहेगी।लव- किसी भी असमंजस की स्थिति में परिवार जनों का सहयोग लेना आपके लिए सहायक रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की नकारात्मक बात से दूरियां आ सकती हैं।स्वास्थ्य- थोड़ी बहुत खांसी, जुकाम जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। जरा सी सावधानी से बचाव संभव है।भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3

टैरो राशिफल

धनु | Sagittarius

कार्ड – Ace of Swords

जीवन की हर एक बात का आनंद लें। परिवार के कुछ लोगों की वजह से आपका स्वभाव सकारात्मक बन रहा है। संगत में किस प्रकार से बदलाव किया जा सकता है, इस बात पर गौर करते रहें। किसी भी वजह से खुद को कमजोर न बनने दें।

करियर : आपकी अपेक्षा के अनुसार प्रगति मिलेगी।

लव : रिलेशनशिप से जुड़ी किसी बात के कारण खुद पर दबाव न बनने दें।

हेल्थ : चोट लगने की संभावना बन रही है। सतर्कता रखें।

लकी कलर – पीला
लकी नंबर – 4

Rashi - मकर|Capricorn - Dainik Bhaskar

मकर | Capricorn

(जिनका नाम भो, ज, ख, ग से शुरू होता है)

पॉजिटिव- दिन की शुरुआत किसी शुभ समाचार से होगी तथा सुकून से आप अपनी दिनचर्या व्यतीत करेंगे। कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में गहराई से छानबीन अवश्य करें। इससे आपको उत्तम परिणाम मिलेंगे। आत्म चिंतन तथा मनन करने से अपनी ही उलझी हुई समस्याओं का समाधान मिलेगा।नेगेटिव- किसी भी असमंजस की स्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से मनन करें। घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन में समस्या आने से तनाव रहेगा। इस समय धैर्य और संयम से परिस्थितियों को संभालने का प्रयास करें। बेहतर होगा कि बाहरी व्यक्तियों का अपने परिवार पर हस्तक्षेप ही ना होने दें।व्यवसाय- बिजनेस में नए एग्रीमेंट हो सकते हैं। आपकी मेहनत और सूझबूझ से सभी काम व्यवस्थित रुप से संपन्न होते जाएंगे। पार्टनरशिप के कामों में पारदर्शिता रखें। वित्तीय मामलों में सुधार होगा। ऑफिस का माहौल यथावत ही रहेगा, धैर्य रखें।लव- दांपत्य जीवन में आपसी सामंजस्य की कमी की वजह से तनाव रह सकता है। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें तथा घर में भी मधुरता बनाए रखें।स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। खांसी, जुकाम तथा इंफेक्शन जैसी परेशानियां रहेगी।भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 3

टैरो राशिफल

मकर | Capricorn

कार्ड – Ace of Swords

यात्रा से संबंधित योजना अपेक्षा के अनुसार न होने से उदासीनता हो सकती है। जरूरत से अधिक खर्च होने की संभावना है। जीवन जो बातें आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, उन पर गौर करें। अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने की कोशिश करें।

करियर : काम से जुड़ी हर एक बात सीखने के लिए प्रयत्न बढ़ाने की आवश्यकता है।

लव : व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मकता रहेगी, इसका असर रिलेशनशिप पर भी नजर आएगा।

हेल्थ : किसी भी प्रकार की एलर्जी को नजरअंदाज न करें।

लकी कलर – सफेद
लकी नंबर – 9

विज्ञापन

Rashi - कुंभ|Aquarius - Dainik Bhaskar

कुंभ | Aquarius

(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)

पॉजिटिव- दिनचर्या में कुछ परिवर्तन लाने के लिए अपनी रुचि पूर्ण कार्यों में भी समय व्यतीत करें। इससे आपको खुशी महसूस होगी। कोई मनोरंजक यात्रा संबंधी प्लानिंग भी हो सकती हैं। ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में और अधिक मधुरता बढ़ेगी।नेगेटिव- कभी-कभी आपका जिद्दी स्वभाव दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए स्वभाव में थोड़ा लचीलापन लाना आवश्यक है। पारिवारिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आपका सहयोग होना बहुत जरूरी है।व्यवसाय- बिजनेस में पैसों के लेनदेन में कागजी काम ध्यान से करें। इस समय पारदर्शिता रखना बेहद जरूरी है। गैर सरकारी कामों में दिलचस्पी लेने से नुकसान हो सकता है। युवाओं को नौकरी मिलने की संभावना है।लव- पारिवारिक वातावरण कुछ व्यवस्थित रहेगा। व्यापार के साथ-साथ घर में भी समय देने की आवश्यकता है।स्वास्थ्य- परंपरागत दिनचर्या को अपनाना स्वास्थ्य के लिए बहुत उचित है। असंतुलित खानपान की वजह से पेट दर्द व गैस की वजह से परेशान रहेंगे।भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5

टैरो राशिफल

कुंभ | Aquarius

कार्ड – Ace of Swords

काम में रुचि बढ़ने के लिए खुद में क्या बदलाव करने की आवश्यकता है, इस बात पर विचार जरूर करें। जीवन में अनेक बदलाव आएंगे। फिलहाल नई बातों को अपनाने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें। असफलता का डर मन से निकाल कर नई बातों पर ध्यान देने की कोशिश करें। योग्य लोगों के साथ जुड़ने से जीवन की कई बातों में बदलाव आएगा।

करियर : काम को बेहतरीन तरीके से करने के लिए नई सूचनाओं पर ध्यान दें।

लव : पारिवारिक जीवन पर ध्यान दें, सभी की जरूरतें पूरी करने की कोशिश करेंगे।

हेल्थ : सर्दी-खांसी ठीक होने में वक्त लगेगा। डॉक्टर से उपचार जरूर लें।

लकी कलर – पीला
लकी नंबर – 2

Rashi - मीन|Pisces - Dainik Bhaskar

मीन | Pisces

(जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)

पॉजिटिव- परिवार में आपसी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे किसी की मध्यस्थता से दूर हो जाएंगे। घर में रिश्तेदारों के आगमन से चहल-पहल भरा माहौल रहेगा। कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से धन संबंधी परेशानी भी हल हो जाएगी।नेगेटिव- कामकाज तथा परिवार के बीच सामंजस्य और तालमेल बनाकर रखना चुनौती रहेगा। अपने नजदीकी मित्रों व संपर्क सूत्रों के साथ संबंधों को और अधिक बेहतर बनाने की कोशिश करें। किसी संबंधी की समस्या के समाधान में आपको उसकी सहायता भी करनी पड़ सकती हैं।व्यवसाय- कारोबारी विस्तार संबंधी कोई योजना हाथ में आएगी। पूरी एकाग्रता से उस पर कार्य करें। क्योंकि भविष्य में आप के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी। साथ ही व्यवसाय में सहयोगियों की मदद से आप अपने कार्यों को बखूबी अंजाम देंगे।लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे के प्रति विश्वास और अधिक नज़दीकियां लाएगा।स्वास्थ्य- नकारात्मक विचारों की वजह से तनाव रहेगा तथा शारीरिक क्षमता में भी कमी महसूस होगी। योगा और मेडिटेशन अवश्य करें।भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1

टैरो राशिफल

मीन | Pisces

कार्ड – Ace of Swords

मानसिक जो बातें उदासीनता बढ़ाती हैं, उन पर से ध्यान न दें। आज हर एक बात के लिए निराशा महसूस होगी, लेकिन चिंता का कारण नहीं है। खुद को आराम देकर जिन बातों में मन लगता है, ऐसी बातों पर ध्यान दें। लोगों की प्रगति का अवलोकन करते समय खुद पर दबाव में बने, इस बात का ध्यान रखना होगा।

करियर : काम का विस्तार करने के लिए किसी भी व्यक्ति से उधार लेने से बचना होगा।

लव : रिलेशनशिप का महत्व समझेंगे।

हेल्थ : अपच हो सकता है। सेहत को नजरअंदाज न करें।

लकी कलर – हरा
लकी नंबर – 8

अपने सुझाव देने हेतु….. amrittoday.in@gmail.com संपर्क करें

विज्ञापन हेतु संपर्क करें…..*amrittoday.in@gmail.com पर सम्पर्क करें

अमृत टुडे की इंस्टाग्राम आईडी से जुड़ने के इच्छुक हो तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए


https://www.instagram.com/invites/contact/?i=ige58pbf7xid&utm_content=ukginbc

अपने जिले की संवाददाता एवं मार्केटिंग कार्य करने के लिए amrittoday.in@gmail.com पर सम्पर्क करें….

*अमृत टुडे के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें….

https://chat.whatsapp.com/E9nNxr5JxLGFRolyQTa455

*यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब एवं लाइक करने के लिए क्लिक करे…..

https://www.youtube.com/@AmritToday

Aquarius, Aries, Breaking, Breaking news, Cancer, Capricorn, Exclusive, Gemini, Leo, Libra, News, Pisces, Regional, Sagittarius, Scorpio, Taurus, Today breaking news, Virgo, अभी-अभी, आज की ताजा खबर, इंडिया न्यूज़, कन्या, करियर, कर्क, कार्ड, कुंभ, चंद्र राशि, टैरो राशिफल, धनु, नेगेटिव, न्यूज, पॉजिटिव, भाग्यशाली अंक, भाग्यशाली रंग, मकर, मिथुन, मीन, मेष, राशिफल, लकी कलर, लकी नंबर, लव, वृश्चिक, वृष, व्यवसाय, सिंह, स्वास्थ्य, हेल्थAquarius, Aries, Breaking, Breaking news, Cancer, Capricorn, Exclusive, Gemini, Leo, Libra, News, Pisces, Regional, Sagittarius, Scorpio, Taurus, Today breaking news, Virgo, अभी-अभी, आज की ताजा खबर, इंडिया न्यूज़, कन्या, कर्क, कुंभ, टैरो राशिफल, धनु, न्यूज, मकर, मिथुन, मीन, मेष, राशिफल, वृश्चिक, वृष, सिंह Breaking news, cg news, Chhattisgarh, chhattisgarh breaking news, chhattisgarh news,
chhattisgarh hindi news, chhattisgarh news, chhattisgarh latest hindi news,
chhattisgarh latest news, chhattisgarh news, chhattisgarh news,
chhattisgarh news in hindi, chhattisgarh news live today, chhattisgarh news today,
chhattisgarhi news, hindi news, latest news, news, today news,
NEWS,Exclusive, News, Today breaking news,अभी-अभी, आज की ताजा खबर, इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज़,Amrittoday,amrittoday.in,@AmritToday,अमृत टुडे ,ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *