डॉ राधाबाई शा.नवीन कन्या महाविद्यालय के छात्राओं ने जाने यातायात के नियम।
अमृत टुडे ,रायपुर. छत्तीसगढ़/दिनांक 4 सितंबर 2024 को मठपारा रायपुर स्थित डॉ राधाबाई शा. नवीन कन्या महाविद्यालय में यातायात कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यशाला में यातायात पुलिस रायपुर से यातायात प्रशिक्षक टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं एवं शिक्षकों को पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात नियम
जैसे 01.रोड मार्किंग (ज़ेबरा क्रॉसिंग , स्टाप लाइन, सेंटर लाइन), 02.सड़क संकेत ( आदेशात्मक सड़क संकेत, चेतावनी सूचक सड़क, एवं सूचनात्मक सड़क संकेत ), 03.वाहन चालक संकेत (दाएं बाएं मुड़ते समय इंडिकेटर या हाथ का इशारा कैसे करें), 04. विद्युत सिग्नल जैसे रेड लाइट, ग्रीन लाइट, येलो लाइट पर वाहन चालकों को क्या करना चाहिए एवं 05.यातायात पुलिस का मैनुअल संकेत जहां विद्युत सिग्नल नहीं होने के कारण यातायात पुलिस अपने हाथ का इशारा से आवागमन सुचारू संचालन कराते हैं
उसका पालन कैसे करें आदि नियमों से अवगत कराते हुए पालन करने अपील किया। साथ ही उपस्थित सभी छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के पूर्व ड्राइविंग सिखने एवं लाइसेंस बनाने बताया गया।
कार्यक्रम में मारुति ड्राइविंग स्कूल से मारुति ड्राइविंग स्कूल के मैनेजर श्री सोनल गुप्ता सहित उनकी टीम, कॉलेज के लगभग 300 छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।