रायपुर ,05 सितम्बर 2024
अमृत टुडे । शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना दुर्गा महाविद्यालय द्वारा नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत आज एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय तेलीबांधा रायपुर द्वारा नेत्र एवं दंत परीक्षण किया गया
कार्यक्रम डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने बताया कि नेत्रदान एक ऐसा कार्य है जिसमें व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसकी आंखें दान की जाती है
मृत्यु व्यक्ति की आंखें दान करने से दो दृष्टिहीन लोगों को दृष्टि मिल सकती है एकदिवसीय कैंप में करीब 100 विद्यार्थियों ,प्राध्यापक, ऑफिस स्टाफ ने नेत्र परीक्षण एवं दंत परीक्षण
छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय से नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा मिश्रा, डॉक्टर शारदा दुबे सहयोगी विकास मुखर्जी दंत चिकित्सक डॉक्टर सृष्टि प्रिया, डॉ अंशु बघेल का विशेष योगदान रहा
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया ने कहा कि आंखों से कीमती कोई रत्न नहीं है अतः इससे बड़ा कोई दूसरा दान नहीं है मरने के बाद जो हमारा नहीं है उसे दान देने में हमें क्या हर्ज है साथ ही छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय की डॉक्टर रंजना मेहरा का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके कारण यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ल