आज़ाद चौक थाने का हुआ घेराव, लगे नारे हिंदुओ को जागना होगा अपना धर्म पहचाना होगा।
अमृत टुडे, 7 सितंबर 2024. रायपुर/ छत्तीसगढ़/राजधानी के आजाद चौक थाना इलाके में पंडाल में रखी प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वाले युवकों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद सनातनी हिंदू व युवा समाज सेवक जय यश कुकरेजा व हिंदू संगठनों ने आजाद चौक थाना का घेराव किया था। मामले में पुलिस ने शेख जाफर और शेख जाकिर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला है। घटना का संक्षेप – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.09.2024 ईदगाह भाठा निवासी शुभम सारथी थाना आजाद चौक आकर सूचना दिया कि शेख जाफर उर्फ झोल्टू निवासी ईदगाहभाठा उनसे वाद विवाद एवं मारपीट किया एवं धार्मिक भावनाओ को क्षति पहुंचाया, जिसके आधार पर अपराध कायम करते हुए आरोपी शेख जाफर उर्फ झोल्टू निवासी ईदगाहभाठा और उसके सहयोगी शेख जाकिर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
गणेश जी के आगमन होते ही मुस्लिम संप्रदाय के लोगो ने आज़ाद चौक थाने के इलाक़े में गौतम नगर ठाकुर प्यारे लाल स्कूल के पास गणेश पंडाल में शेक ज़ाकिर नाम व्यक्ति व उसके साथी ने गणेश जी की प्रतिमा में लात मारी जिसके चलते इलाक़े के सारे सनातनी हिंदू आज़ाद चौक थाने का घेराव किया व न्याय की माँग की। घटना स्थल पर हिंदू जागरण मंच के मयंक गोस्वामी मोजूद थे। विधर्मियों को दी गई चेतवानी किसी भी प्रकार का अधार्मिक गतिविधि नहीं सही जाएगी। हिंदू माला के साथ भाला उठाना भी जानता है। छत्तीसगढ़ को हैदराबाद जैसा बनने नहीं देंगे।