रायपुर,
अमृत टुडे । हम लगभग 29000 बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक विकेट वर्ष से बस्तर तथा सरगुजा संभाग के सुदूर अंचल में सेवा रहता है हमारी भरती तत्कालीन राज्यपाल द्वारा अनुमोदित गजट छत्तीसगढ़ राज्य भारती नियम 2019 के तहत हुई है
हम सभी सहायक शिक्षक छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा 2023 यूट्यू नगर मेरिट के आधार पर शासकीय सेवा में आए हैं जिसमें 71 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति से सेवारत है |
इस नियुक्ति को उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा अमान्य घोषित कर दी गई है इस फैसले के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में एसएलपी 2356 5/ 2024 दायर कर चुनौती दी गई सहायक शिक्षकों द्वारा भी एसएलपीएस लगाई गई उन्हें दिनांक 28 अगस्त 2024 को मामले की सुनवाई पक्ष उच्चतम न्यायालय द्वारा इन्हें खारिज कर दी गई हम और हमारे परिवार का जीवन इसी नौकरी पर आश्रित है नौकरी चल जाने के पश्चात हम पर आजीविका का संकट के साथ-साथ मानसी का आर्थिक तथा सामाजिक तौर पर उत्पीड़न की भयावह स्थिति बनेगी इस भयावह संकट से उबर हेतु विकल्प के आधार पर हमारी नौकरी सुरक्षित रखा जाए
समायोजन
सरकारी एडवोकेट के द्वारा दिए गए सुझाव एवं छत्तीसगढ़ भर्ती नियम 2019 के अनुसार हमें सहायक शिक्षक के ही वेतन पर शिक्षक उदिति के 15 588 रिक्त पद के विरुद्ध समायोजन किया जा सकता है जिसमें इस पद के लिए विषय बाध्यता का प्रावधान नहीं है और हम सब आवश्यक अहर्ताएं रखते हैं
नए पदों का सृजन
नए पदों का सृजन कर राज्य शासन सामान ग्रेड पे के समक्ष नए पदों का सृजन कर माध्यमिक शाला हुआ या उच्चतर माध्यमिक शाला में शैक्षणिक सेवा प्रदान करने का अवसर हो जो कि शिक्षक पद में पदोन्नति के पश्चात स्वत समाप्त हो जाएगा
अध्यादेश
अध्यादेश जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक अध्यादेश लाकर इस नियुक्ति को सुरक्षित रखा जाए तथा निवेदन है कि हमारी मार्मिक दशा पर संज्ञान लेते हुए प्रभावित 2900 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति को जारी रखने हेतु आवश्यक समाधान करने की अनुकंपा करें
हमारी स्थिति बहुत ही दानी हो चुकी जिंदगी मौत का सवाल पैदा हो गया कुछ बिंदुओं को आपके सम्मुख रख रहे हैं
कई शिक्षक साथी मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं ऐसी विषम परिस्थिति में कहीं गलत कदम ना उठा ले इसी मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही स्वस्थ सहायक स्वर्ग की सहायक शिक्षिका हेम सिंह अपनी नौकरी बचाने के लिए जिलाधीश दंतेवाड़ा को ज्ञापन देकर लौट रही थी इसी बीच हमारे साथी हेम सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जो की काफी दुखद है एवं इसकी क्षतिपूर्ति बिल्कुल भी नहीं की जा सकती इसलिए सरकार से निवेदन है मासूम निर्दोष जो व्यापम जैसी कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपना और अपने घर की जिम्मेदारी नहीं पाते हुए भगवान को प्यारी हो गई और किसी मासूम निर्दोष सहायक शिक्षक शिक्षिका की जान ना जाए
हमारी आजीविका हमसे न छीने हमारी नौकरी को किसी भी तरह सुरक्षित किया जाए
कई शिक्षक साथी रेलवे स्वास्थ्य विभाग पटवारी स्वामी आत्मानंद विद्यालय छोड़कर शिक्षक जैसी सम्माननीय जब को पसंद किया लेकिन आज उनकी आजीविका पर बन आई है
हमारे कई सहायक शिक्षकों की उम्र सीमा निकल चुकी जिससे आने वाली भर्ती योग्य नहीं रहेंगे
कई शिक्षक साथियों अभी-अभी वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया जिससे उनके वैवाहिक स्थिति में जीवन यापन को लेकर वैवाहिक संबंध कहीं बिखर न जाए
कई शिक्षक अपने परिवार में आजीविका का एकमात्र सहारा थे जिससे उनके परिवार पर जीवन आजीविका का संकट आ जाएगा
इसलिए मंत्री से निवेदन है हम 3000 B.Ed प्रशिक्षित सहायक शिक्षक को एवं उनके परिवार के जीवन यापन को उनकी जॉब को सुरक्षित करके बचा लिया जाए