• Thu. Nov 21st, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

थाना संजीवन नगर अंतर्गत ग्राम कुं गवा में रिकवरी एजेंट की हुई अंधी हत्या का 24 घण्टे के अंदर खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार…..

Spread the love

गाड़ी की किश्त लेने आए रिकवरी एजेंट की हत्या, आरोपी  भाई पुलिस गिरफ्त में….

रिकवरी एजेंट की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार:लोन की किश्त नहीं चुकाने और लूट के इरादे से की वारदात, दो आरोपी अभी भी फरार…..

बैंक कर्मचारी की हत्या:रिकवरी के लिए गया था कुगंवा,रात को मिली खूनी से सनी लाश;पुलिस…..

थाना संजीव ननगर अंतर्गत ग्राम कुंगवा में रिकवरी एजेंट की हुई अंधी हत्या का 24 घण्टे के अंदर खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार…..

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-


1.अमन चौधरी उर्फ बब्बू पिता स्व. दुर्गा प्रसाद चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी बंजर मोहल्ला ग्राम कुगवा थाना संजीवनीनगर
2.उदय चौधरी उर्फ गोगा पिता रामचरण चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी बंजर मोहल्ला ग्राम कुगवा थाना संजीवनीनगर
3.रामचरण चौधरी पिता स्व चन्नूलाल चौधरी उम्र 50 वर्ष निवासी बंजर मोहल्ला ग्राम कुगवा थाना संजीवनीनगर

जप्ती – क्रांकीट का पत्थर, बैंत, सब्बल, मृतक की एक्टिवा की चाबी ,प्लास्टिक की कुर्सी ,आरोपियो के घटना के समय पहने हुए कपड़े

घटना का विवरण- थाना संजीवनी नगर अंतर्गत दिनॉक 24-9-24 को कुंगवॉ गॉव मे रोड किनारे एक व्यक्ति के मृत पड़े होने की सूचना पर चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, थाना प्रभारी संजीवनी नगर  अंजली उदेनिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  एच.आर. पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा मौके पर पहुंचे , एक व्यक्ति रोड किनारे मृत पडा था, जिसके सिर, एवं चेहरे में किसी ठोस वस्तु की चोट थी, लगभग 20-25 फुट की दूरी पर एक्टिवा खड़ी मिली।

मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किये गये तो मृतक की शिनाख्त राहुल लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी शाही नाका थाना संजीवनी नगर के रूप में हुई सूचना पर पहुंची FSL डॉक्टर नीता जैन की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाया गया ।अजय पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी शाही नाका संजीवनी नगर ने बताया कि वह श्रीराम फायनेंश कम्पनी मे काम करता है उसके साथ राहुल सिंह लोधी भी श्रीराम फायनेंश कम्पनी मे काम करता है, हम दोनो रिकवरी का काम देखते है दिनांक 24.09.24 के लगभग 12.50 बजे उसकी राहुल से मोबाईल पर बात हुई थी, राहुल सिंह लोधी ने कहा था कि ललिता बाई ग्राम कुंगवा की फायनेंश गाडी की रिकवरी करने के लिये चलना है उसे काम था तो उसने कहा कि ठीक है काम खतम कर लूं फिर चलते हैं, उसने काम खतम करके राहुल को फौन लगाया तो राहुल ने फौन नही उठाया शाम करीब 06 बजे पता चला कि राहुल की स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसटी 0970 ग्राम कुंगवा मे खडी है उसने जाकर देखा तो राहुल की स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसटी 0970 ग्राम कुंगवा मे योगेश चौधरी के घर के पास रोड पर खडी थी उसके थोडी दूर आगे योगेश चौधरी के घर के सामने राहुल खून से लथपथ मृत हालत मे पडा था, जिसके सिर मे माथे पर गहरी चोटे थी किसी अज्ञात व्यक्ति ने राहुल सिंह लोधी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी । रिपोर्ट पर धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विेवेचना में लिया गया। *पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  एच आर पाण्डे के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर अंजली उदेनिया के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये संदेही अमन चौधरी उर्फ बब्बू, उदय चौधरी उर्फ गोगा ,रामचरण चौधरी उर्फ राधे को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान सभी बार बार गुमराह करने का प्रयास करते रहे सघन पूछताछ पर अमन चौधरी उर्फ बब्बू ,उदय चौधरी उर्फ गोगा ,रामचरण चौधरी उर्फ राधे ने घटना करना स्वीकार करते हुए बताया कि अमन चौधरी एवं उदय चौधरी ने रिकवरी एजेंट राहुल लोधी की हत्या की है तथा रामचरण चौधरी घटना को छुपाने के लिये साक्ष्य मिटाते हुए घटना में संलिप्त रहा है पूछताछ पर पाया गया कि अमन चौधरी ने होण्डा सीवी साइन मोटर साइकल श्रीराम फायनेंस कंपनी से करीब 02 साल पहले फायनेंस कराई थी जिसकी किस्त अमन चौधरी के द्वारा 03 माह से नही चुकाई गई थी कंपनी का रिकवरी एजेंट राहुल लोधी जब भी अमन चौधरी से किस्त लेने आता था किस्त का पैसा न चुका पाने के कारण बहस एवं बेइज्जती करता था औऱ कहता था कि गाड़ी खरीदने की औकात नही थी तो गाड़ी क्यो खरीद ली थी, इन्ही बातो से नाराज होकर अमन चौधरी ने अपने बड़े पिता के लड़के उदय चौधरी के साथ मिलकर योजनाबध्द तरीके से राहुल लोधी को सिर पर बैंत एवं सब्बल से एवं चहरे पर कांक्रीट का पत्थर पटक कर राहुल लोधी की हत्या कर दीे तथा रामचरण चौधरी ने घटना को छुपाने एवं साक्ष्य को मिटाने मे मदद की । आरोपी की निशादेही पर अमन चौधरी से घटना में प्रयुक्त फावड़े का बैंत , क्रांकीट का पत्थर एवं मृतक की एक्टिवा की चाबी एवं आरोपी उदय से सब्बल जप्त करते हुये प्रकरण में धारा 61(2),238 बीएनएस का इजाफा कर तीनो आरोपियो प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय में पेश कर अमन चौधरी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा उदय चौधरी एवं रामचरण चौधरी को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल में निरुद्ध कराया गया है ।

सराहनीय भूमिका :- अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी निरीक्षक  अंजली उदेनिया, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, उप निरीक्षक विनोद द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक एच.एन. पाण्डे, प्रधान आरक्षक रमेश पटेल , उमेश रजक, आरक्षक रजनीश ,विनीत, जितेन्द्र, मनोज, नरेन्द्र एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *