• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

आजीवन लक्ष्य समाज को सम्मान, शांति और कल्याण की ओर ले जाना- बीके स्वाति

Spread the love

आजीवन लक्ष्य समाज को सम्मान, शांति और कल्याण की ओर ले जाना- बीके स्वाति दीदी

बिलासपुर, 04 अक्टूबर 2024

अमृत टुडे। ब्रह्माकुमारी संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर भाई जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपलक्षय पर ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन सेवाकेंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने बीके निर्वैर भाई जी का जीवन परिचय एवं विशेषताओं को बताते हुए कहा कि निर्वैर भाई का जन्म 20 नवंबर 1938 को हुआ पंजाब में हुआ था। वे एक अच्छे सुसंस्कृत और धार्मिक हिंदू परिवार से थे। आध्यात्मिक सत्य को जानने की इच्छुक रहे।

वे पंजाब में पले-बढ़े, उन्होंने अपना स्कूली जीवन सुचारू रूप से बिताया और भारत की आज़ादी के बाद उन्होंने कॉलेज की डिग्री हासिल की और फिर नौ साल तक भारतीय नौसेना में सेवा की। जहाँ उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के रूप में प्रशिक्षण लिया। भ्राता निर्वैर भाई 1959 में ब्रह्मा कुमारीज की संपर्क में आए और 1963 में अपने जीवन को मानव कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उनमें दयालुता का गुण भरा हुआ था। वह हर कार्य रॉयल तरीके से करते थे। उनका दृष्टिकोण बहुत सकारात्मक रहता था। उन्होंने भारत और विदेशों में ब्रह्माकुमारियों की शिक्षाओं को फैलाने में एक मूल्यवान और प्रभावी साधन के रूप में काम करना शुरू किया।


उनके मानव कल्याण की भावना ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, माउंट आबू, इस तथ्य को प्रमाणित करता है। ब्रह्माकुमारीज़ की प्रमुख परियोजनाओं के निर्माण और स्थापना की देखरेख में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उनका आजीवन मिशन समाज को सम्मान, शांति और कल्याण के जीवन की ओर ले जाना था।
आप ब्रह्माकुमारीज परिवार की शोभा थे। 19 सितंबर 2024 को 86 वर्ष की आयु में आपने अपने नश्वर देह का त्याग कर संपूर्णता को प्राप्त किया। आज निर्वैर भाई जी के इन्हीं श्रेष्ठ जीवन चरित्र को विशेषताओं को याद करते हुए राजयोग भवन के सभी भाई बहनों ने भाई जी को प्रेम पूर्वक अपने स्नेहा सुमन अर्पित किया एवं परमात्मा प्रसाद स्वीकार किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *