• Sun. Nov 24th, 2024

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

-रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विजेताओं को किया सम्मानित

16 सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को किया गया पुरस्कृत

रायपुर,19 अक्टूबर 2024


अमृत टुडे।
रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 5 दिवसीय फोटो प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में कुल 16 तस्वीरों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विजेता फोटो पत्रकारों को सम्मानित किया।
प्रेस क्लब सदस्यों के लिए आयोजित यह फोटो प्रतियोगिता तीन केटेगरी में आयोजित की गई थी। इसमें न्यूज, पर्यटन-संस्कृति और डेवलपमेंट कैटेगरी में 5-5 पुरस्कार दिए गए। प्रथम, द्वितीय, तृतीय में क्रमश: 21 हजार, 15 हजार और 11 हजार का इनाम रखा गया था। इसके अलावा प्रत्येक कैटेगरी में 5-5 हजार रुपये के 2-2 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए।


समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि एक अकेली फोटो पूरी कहानी बयां कर देती है। फोटो जर्नलिस्ट अक्सर अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करते हैं। उन्होंने फोटो पत्रकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को वरिष्ठ फोटो पत्रकारों से सीखना चाहिए और तस्वीर के माध्यम से जनता के सामने कहानियां और समाचार लाना चाहिए।


रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल ठाकुर ने बताया कि रायपुर प्रेस क्लब में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन पहले भी होता रहा है, लेकिन इस बार प्रेस क्लब ने इनाम की पहल की, ताकि फोटो पत्रकारों को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 33 फ़ोटो पत्रकारों की 98 तस्वीरें आई थीं। इनमें से 16 सर्वश्रेष्ठ तस्वीरों को पुरस्कृत किया गया है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल, फ़िल्म मेकर एवं फोटग्राफर देवेंद्र शुक्ला और प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफर एवं ट्रेनर शामिल रहे। ठाकुर ने कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। कार्यक्रम में रायपुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडे, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा समेत अनेक गणमान्य पत्रकार और फोटो पत्रकार उपस्थित रहे।


इन्हें मिला पुरस्कार
न्यूज वर्ग में भूपेश केशरवानी, दीपेंद्र सोनी और राज कुमार चतुर्वेदी को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा तथा मनोज देवांगन और विजय देवांगन को सांत्वना पुरस्कार मिला। पर्यटन एवं संस्कृति कैटेगरी में अरविंद सोनवानी, किशन लोखंडे, भूपेश केसरवानी को क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा तथा गोकुल सोनी और सागर परिकर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

डेवलपमेंट (विकास) वर्ग में मनोज देवांगन, भूपेश केसरवानी, राजकुमार चतुर्वेदी को पहला दूसरा और तीसरा तथा संतोष तिवारी और नरेंद्र बंगाले को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। रमन हलवाई को ओवरऑल कैटेगरी में 31 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *