रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने निगम जोन 9 के विभिन्न 4 वार्डो में एकमुष्त 2 करोड 41 लाख के नये विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन जोन 9 अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, पार्षद सुषीला धीवर, द्रौपती हेमंत पटेल सहित करके दी शानदार सौगात
रायपुर, 23 अक्टूबर 2024
अमृत टुडे। रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत कुषाभाउ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 में 81 लाख 9 हजार रू, पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 8 में 83 लाख 63 हजार रू., डाॅ. भीमराम अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 9 में 31 लाख 35 हजार रू. और महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 में 44 लाख 93 हजार रू. की लागत से 4 वार्डो में कुल 2 करोड 41 लाख रू. की लागत से विभिन्न 21 स्थानों पर अधोसंरचना मद, रायपुर ग्रामीण विधायक निधि, विकास शुल्क, संधारण मद, सामान्य मद निधि से नये विविध विकास कार्य सीसी रोड निर्माण,
कामगार शेड निर्माण, नाली निर्माण, रंगमंच निर्माण, पेच रिपेयरिंग संबंधी कार्यो का श्रीफल फोडकर एवं कुदाल चलाकर वार्ड 7 की पार्षद सुषीला धीवर , वार्ड 9 की पार्षद एवं एमआईसी सदस्य द्रौपती हेमंत पटेल, वार्ड 32 के पार्षद एवं जोन 9 जोन अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा सहित जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय, वार्डवासियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की बडी संख्या में उपस्थिति के मध्य भूमिपूजन कर प्रारंभ करवाते हुए नागरिको को शानदार सौगात दी ।
रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पदमाकर श्रीवास को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जोन 9 के वार्ड क्रमांक 7, 8, 9 एवं 32 के कुल विभिन्न 21 स्थानों पर स्वीकृति अनुसार 2 करोड 41 लाख रू. की स्वीकृत लागत से नवीन विविध विकास कार्य तत्काल प्रारंभ करवाकर सतत माॅनिटरिंग करते हुए जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु गुणवत्ता युक्त तरीके से तय समय सीमा के भीतर प्राथमिकता से पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।