रायपुर, 10 नवम्बर 2024
अमृत टुडे। 36 गढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन रायपुर के द्वारा गोपाष्टमी का पर्व बहुत ही उत्साह उमंग के द्वारा मनाया गया।
गौ माता की पूजा कर रोली चावल का तिलक कर माला पहनाकर आरती उतारी गई ,गुड हरा चारा मिठाई खिला कर गऊ माता की सभी सदस्यों द्वारा फेरी दी गई ।
जिसमे हमारे संरक्षकआदरणीय सिया राम अग्रवाल, प्रांतीय अध्यक्षडॉ अशोक अग्रवाल जिसमें हमारी संरक्षिका अनिता अग्रवाल,ममता अग्रवाल,प्रांतीय अध्यक्षा गंगा अग्रवाल , महामंत्री निधि *अग्रवाल ,रायपुर अध्यक्षा प्रियंका अग्रवाल,
मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल(स्वयं),संगीता सरावगी (धार्मिक आयोग संयोजक)शशि अग्रवाल,सारिका खेतान,संतोष धनोदीया उपस्थित रहे। उक्तशय की जानकारी मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल ने प्रदान की।