• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

मतदाता सूचि में नाम जोड़ने के लिए अधिकारियों द्वारा नये मतदाताओं को किया जा रहा दिक्भ्रमित

Spread the love

नगरीय निकाय चुनाव हेतु जो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है उसमें ऑनलाईन किये आवेदनों को भी जोड़ा जाये – संदीप तिवारी

रायपुर,

अमृत टुडे। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने बताया कि नये मतदाता सूचि में नाम जोड़ने के लिए अधिकारियों द्वारा नये मतदाताओं को दिक्भ्रमित किया जा रहा है।

तिवारी ने बताया कि इस मामले में लोग ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् भी नगरीय निकाय के मतदाता सूची में उनका नाम नहीं जुड़ रहा है और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं तो ऑनलाईन आवेदन करने मे बाद बी.एल.ओ. का चक्कर काट रहे है ।

जिम्मेदार मौके पर उपलब्ध नही है और कहि उनसे सम्पर्क हो भी गया तो ओ तहसील कार्यालय जाकर दस्तावेज जमा करने कहा जा रहा है।संदीप तिवारी ने कहा कि तहसील में उपस्थित जिम्मेदार लोग ऑनलाईन आवेदन के बाद भी पूरा दस्तावेज ऑफलाईन देने की मांग कर रहे हैं, जबकी ऑनलाईन में लोग अपना सारा दस्तावेज अपलोड करते हैं। एक सामान्य नए मतदाता को नाम जोडनें में इतने चक्कर कटवाया जा रहा है कि उनका लोकतंत्र से भरोसा ही टूट जा रहा है, जिसका दुष्परिणाम मतदान का गिरता प्रतिशत बढ़ रहा है, शहरी मतदाताओं का मतदान में हिस्सा नही लेना जैसी स्थिति आमबात होती जा रही है ।

संदीप तिवारी ने कहा कि या तो ऑनलाईन पोर्टल पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाये या फिर मतदान केन्द्रों में बैठे अधिकारियों को निर्देशित किया जाये। तिवारी ने कलेक्टर से भी आग्रह किया कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए ऑनलाईन जिन्होंने भी आवेदन किया है उनके नामों को नगरीय निकाय चुनाव हेतु जो मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है उन नामों को उस सूची में जोड़ें। निर्वाचन आयोग को इसे ओर ध्यान देने की आवश्यकता है तथा नाम जोडने की प्रकिया सरल करने कर्मचारीयो को निर्देश देना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *