• Mon. Jan 20th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध धमतरी पुलिस नगरी थाना द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

आरोपी से 71 पौवा देशी शराब कीमती 6,550/- रू,29 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 4,580/- रू, 2 नग वीयर कीमती 460/- रू, नगदी रकम 8,650/- रू, 01मोबाइल कीमती 2,000/- रू, 01 प्रयुक्त मो०सा० कीमती 15,000/- रु, जुमला कीमती 37,240/- रूपये किया गया जप्त

धमतरी, 07 दिसंबर 2024

नगरी पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा सांकरा रोड धरमकांटा के पास खोमचा अंडा दुकान नगरी के पास मोटर सायकिल में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहा की सूचना पर थाना प्रभारी नगरी द्वारा तत्काल थाने स्टॉफ को रवाना किया ।

मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर मोटर सायकिल में रखकर अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे संदेही से नाम पूछने पर अपना नाम कैलाश साहू पिता स्व अर्जुन साहू उम्र 45 वर्ष सा० वार्ड क्रं० 09 सांकरा रोड नगरी का रहने वाला बताया जिसके मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर क्र.सीजी.05 K 7733 को चेक करने पर कब्जे से 71 पौवा देशी शराब कीमती 6,550/- रू, 29 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 4,580/- रू, 2 नग बियर कीमती 460/- रू, नगदी रकम 8,650/- रू, 01 नग मोबाइल कीमती 2,000/- रू, 01 मो०सा० बजाज डिस्कवर क्र० सीजी-05 के-7733 कीमती 15,000/- रु, जुमला कीमती 37,240/-रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना नगरी में अप० क्र -98/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है। कब्जे से 71 पौवा देशी शराब कीमती 6,550/- रू, 29 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 4,580/- रू, 2 नग बियर कीमती 460/- रू, नगदी रकम 8,650/- रू, 01 नग मोबाइल कीमती 2,000/- रू, 01 मो०सा० बजाज डिस्कवर क्र० सीजी-05 के-7733 कीमती 15,000/- रु, जुमला कीमती 37,240/- रूपये।

कैलाश साहू पिता स्व अर्जुन साहू उम्र 45 वर्ष सा० वार्ड क्रं० 09 सांकरा रोड नगरी, थाना-नगरी,जिला- धमतरी(छ.ग.) उक्त कार्यवाही में थाना नगरी से उनि०इंदल साहू,तान सिंह साहू,प्रधान आरक्षक हरीश साहू आर.जीवन ध्रुव,भागवत खांडेकर,ओम प्रकाश निषाद महिला आरक्षक प्राची गुप्ता एवं थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *