• Thu. Jan 23rd, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

रायपुर,

अमृत टुडे / महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री और भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े के निरंतर प्रयासों से सूरजपुर जिला मुख्यालय में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिली है। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए अवसर प्राप्त होंगे।

लक्ष्मी राजवाड़े ने 20 मई 2024 को तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर सूरजपुर में केंद्रीय विद्यालय और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) खोलने की मांग की थी। उन्होंने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस विषय पर शीर्ष नेतृत्व के समक्ष लगातार आग्रह किया।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने छत्तीसगढ़ में चार नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी है। इनमें सूरजपुर, मुंगेली, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिलों का समावेश है।

सूरजपुर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और विकास के अवसर मिलेंगे। यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में देशभर में कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति दी गई है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता से क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय समस्त क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक महत्व का है।

इस ऐतिहासिक फैसले पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मंत्री के प्रयास और प्रधानमंत्री के समर्थन के कारण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा और सूरजपुर का नाम रोशन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *