डिप्टी सीएम साव ने कुर्मी समाज के भवन के लिए 15 लाख एवं बोईरपारा में रंग मंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की
कांग्रेस ने एक परिवार का किया महिमा मंडन, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के योगदान को भुलाने की कोशिश की : डिप्टी सीएम साव
सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया, एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाया : डिप्टी सीएम साव
लोरमी,08 दिसंबर 2024
उप मुख्यमंत्री अरुण साव शनिवार को लोरमी क्षेत्र के धोघट्टी गांव में लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित कुर्मी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में साव ने कहा कि, कुर्मी समाज देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को आदर्श मानता है, जिन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। ऐसा समाज निश्चित ही निरंतर प्रगति रथ पर आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस एक परिवार का महिमा मंडन करके सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कम करने का कुत्सित प्रयास किया। लेकिन वे देश के जनमानस में राज करते हैं।
इस मौके पर उन्होंने समाज के वरिष्ठ जनों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के गौरव एवं प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की बात कही।
उप मुख्यमंत्री साव ने कार्यक्रम में कुर्मी समाज के भवन के लिए 15 लाख रुपए एवं बोईरपारा में रंग मंच निर्माण के लिए 5 लाख की घोषणा की। कार्यक्रम में लेखनी चंद्राकर , मेहतर कश्यप , सोनू चंद्राकर , अरुण, दिनेश कश्यप , रामनिहोरा कश्यप , बसंत कश्यप , समाज के पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।