• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

चोरी का ट्रक ट्रेलर कटिंग करने एवं खरीदी बिक्री करने वाले कुल चार आरोपी हिरासत में…..

ByAmrit Today

Dec 16, 2024 ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##कलेक्टर, ##छत्तीसगढ़, ##नम्रता गांधी, ##सम्मान, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अनुपयोगी सामग्री, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #कक्षा नवमीं, #कैरियर काउंसिलिंग, #क्रमांक 500/24 धारा 303(2) बीएनएस है पंजीबद्ध, #खबरछत्तीसगढ़, #चोरी का ट्रक ट्रेलर कटिंग करने एवं खरीदी बिक्री करने वाले कुल चार आरोपी हिरासत में, #चोरी का ट्रक ट्रेलर के पुर्जे जप्त, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #जप्त सामान की कीमत करीब पन्द्रह लाख रूपये है, #ट्रक ट्रेलर कटिंग में प्रयुक्त उपकरण जप्त, #थाना उरला एवं कोतरा रोड पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, #थाना कोतरा रोड जिला रायगढ़ में चोरी का प्रकरण, #न्यूजछत्तीसगढ़, #बारहवीं, #योजनाओं से लाभान्वित, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #सुशासन दिवस कार्यक्रम, #हिंदीछत्तीसगढ़, #हितग्राहियों
Spread the love

जप्त सामान की कीमत करीब पन्द्रह लाख रूपये है

रायपुर पुलिस

अमृत टुडे/ रायपुर /छत्तीसगढ़/दिनांक 16.12.2024

 चोरी का ट्रक ट्रेलर कटिंग करने एवं खरीदी बिक्री करने वाले कुल चार आरोपी हिरासत में
 चोरी का ट्रक ट्रेलर के पुर्जे जप्त
 ट्रक ट्रेलर कटिंग में प्रयुक्त उपकरण जप्त
 जप्त सामान की कीमत करीब पन्द्रह लाख रूपये है
 थाना उरला एवं कोतरा रोड पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
 थाना कोतरा रोड जिला रायगढ़ में चोरी का प्रकरण क्रमांक 500/24 धारा 303(2) बीएनएस है पंजीबद्ध

विवरण:- थाना कोतरा रोड जिला रायगढ़ में प्रार्थी महबूब खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी ट्रक ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 ए.बी. 1587 को किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनॉंक 10.12.2024 की रात्रि में चोरी कर लिया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतरा रोड पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये ट्रक ट्रेलर का पता तलाश के दौरान रास्ते में लगे सी सी टी ही कैमरा का अवलोकन करने पर उक्त चोरी गई ट्रक ट्रेलर रायपुर की तरफ आते दिखा, जिस पर दिनॉंक 16.12.2024 के सुबह कोतरा रोड पुलिस स्टॉफ द्वारा थाना उरला पहुंचकर उक्त संबंध मे जानकारी दिया गया। घटना की जानकारी  वरि पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उम्मेद सिंह,  अति पुलिस अधीक्षक  शहर,  लखन पटले एवं  नगर पुलिस अधीक्षक  उरला अमन कुमार झा को दिया गया एवं उनके निर्देशानुसार उरला पुलिस एवं कोतरा रोड पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में पता तलाश किया गया। इसी दौरान एक यार्ड में संदिग्ध रूप से ट्रक के कटे हुये पुर्जे मिलने पर यार्ड संचालक शेख हमीद को ग्राहक बनकर झांसा देकर बुलाया गया एवं पूछताछ कर यार्ड में तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान थाना कोतरा रोड में चोरी गये ट्रक के पुर्जे मिलने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर यार्ड संचालक शेख हमीद द्वारा उक्त ट्रक ट्रेलर को किसी गाजी खान के द्वारा बिक्री किया जाना बताया और ट्रक का आधा सामान को लाला खान द्वारा खरीद कर राजा खान को बेचना बताया। लाला खान और राजा खान दोनों को हिरासत में लेकर पूरा माल बरामद किया गया। गाजी खान का मोबाईल लोकेशन लेकर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। प्रकरण में थाना कोतरा रोड पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना उरला से उनि तेजराम कंवर, आर.दीपक सिंह, आर.सत्येन्द्र प्रधान, आर.नरेश प्रधान एवं थाना कोतरा रोड से प्र.आर.करूनेश राय, चन्द्रेश पाण्डेय एवं राजेश खाण्डे का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

आरोपी का नाम:- 01.शेख हमीद उर्फ गुड्डू खान पिता स्व0 शेख पीर मोहम्मद उम्र 52 साल निवासी मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर (छ.ग.) (यार्ड संचालक )
02.गाजी खान पिता शब्बीर खान उम्र 44 साल निवासी फुलचौक नयापारा थाना गोलबाजार जिला रायपुर (छ.ग.)
03.अब्दुल रफीक उर्फ लाला खान पिता स्व0 अब्दुल रशीद उम्र 50 साल निवासी मौदहापारा थाना मौदहापारा जिला रायपुर (छ.ग.)
04.फिरोज उर्फ राजा खान पिता मोह0 बिस्मिल्ला खान उम्र 41 साल निवासी डी.एम.टॉवर थाना खमतराई जिला रायपुर (छ.ग.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *