• Sun. Jan 19th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

प्रदेश सहित जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन एवं कृषि संगोष्ठी…..

ByPreeti Joshi

Dec 22, 2024 #@AmritToday, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #Chhattisgarh, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #latest news, #News, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अजय चंद्राकर, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #कलेक्टर नम्रता गांधी, #किसान सम्मेलन, #किसान हितैषी योजनाओं, #किसानों को सम्मान, #कृषक, #कृषक उन्नति योजना, #कृषि उपज मंडी धमतरी, #कृषि संगोष्ठी, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #छत्तीसगढ़, #नगरी, #न्यूजछत्तीसगढ़, #पूर्व विधायक, #प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, #ब्लॉक मुख्यालयों, #भूमिहीन कृषि मजदूर सहायता योजना, #मुख्यमंत्री, #मोदी के गारंटी, #रंजना साहू, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #विकासखंड कुरूद, #विकासखंड मगरलोड, #स्थानीय जनप्रतिनिधि, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित कृषकों का किया गया सम्मान

धमतरी, 22 दिसंबर 2024

अमृत टुडे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज प्रदेश सहित जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं और उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचाना है।

किसान सम्मेलन में कृषक उन्नति योजना के लाभान्वित किसानों और प्रगतिशील किसानों का सम्मान किया गया। वहीं कृषक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिले के 10 किसानों को शासन की योजनाओं से संबंधित 3 लाख 25हजार रूपए का चेक वितरित किया गया। साथ ही 276 किसानों को सम्मान पत्र भी वितरित किया गया। किसानो क़ो उन्नत खेती के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के साथ ही सरकार की किसान हितैषी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां किसानों को उनकी उपज का सर्वाधिक मूल्य दिया जा रहा है। राज्य सरकार प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर रही है। इसके साथ ही, समर्थन मूल्य और आदान सहायता को मिलाकर किसानों को प्रति क्विंटल धान का मूल्य 3100 प्रदान किया जा रहा है।
कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को आदान सहायता दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार ने शून्य प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के साथ ही भूमिहीन किसानों की सहायता के लिए दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर सहायता योजना के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया है। छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प किसानों को सशक्त बनाना और राज्य की अर्थव्यवस्था को कृषि आधारित विकास के माध्यम से सुदृढ़ करना है।

विकासखंड कुरूद में आयोजित कार्यक्रम को विधायक कुरूद अजय चंद्राकर ने संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषक सम्मेलन का उद्देश्य किसानों को प्रोत्साहित और उनका सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और जिलावासियों के सहयोग से जिले में जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित जल जगार की निरंतरता को बनाए रखा जाए, जिससे जिले में पानी की कमी ना होने पाए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर नम्रता गांधी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री की पाती सहित विभिन्न लाभान्वित किसानों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कृषि उपज मंडी धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरु राम निषाद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के एक वर्ष होने पर प्रदेश सहित जिले में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। साय सरकार ने जो कहा, वह पूरा किया है। हमने बनाया है हम ही संवारेंगे को साय सरकार ने चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प अनुसार वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवा, किसान और महिलाओं में हुनर आएगी।
पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने मोदी के गारंटी को पूरा किया है। कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधि और उपस्थित किसानों ने भी संबोधित किया। विकासखंड मगरलोड और नगरी में भी किसान सम्मेलन आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *