धमतरी 26 दिसंबर 2024
अमृत टुडे । मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन का दिनांक 27.12.24 के आगमन पर पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी, व्हीआईपी, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों एवं पब्लिक के सुगम आवगमन हेतु रूर्ट एवं वाहनों के लिए पार्किंग बनाया गया है, जो निम्नानुसार है:-
(01) व्हीव्हीआईपी पार्किंगः- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीव्हीआईपी के वाहनों के लिए शोभाराम देवांगन बालक स्कूल परिसर को निर्धारित की गई है।
(02) कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्हीआईपी के लिए पार्किंग एवं रूट व्यवस्थाः -भखारा, कुरूद, धमतरी की ओर से आने वाले व्हीआईपी अपने वाहन पिंक सिटी कालोनी में बने पार्किंग में पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
मगरलोड, कुरूद की ओर से आने वाले व्हीआईपी देवांगन धर्मशाला में बने पार्किंग में कार पार्क कर पैदल कार्यकम स्थल पहुंचेगें।कुकरेल, सिहावा, नगरी की ओर से आने वाले व्हीआईपी दानीटोला स्कूल पार्किंग, दानीटोला शीतला मंदिर के पीछे बने पार्किंग, गौशाला मैदान पार्किंग, गौशाला मैदान के आगे सामुदायिक भवन में बने पार्किंग, गौशाला मैदान के आजू-बाजू खाली जगह में बने पार्किंग में पार्किंग कर पैदल कार्यक्रम पहुंचेगें।
(03) शासकीय वाहनों की पार्किंग व्यवस्था:- शासकीय अधिकारी / कर्मचारियों के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल गोकुलपुर, गोकुलपुर बैला पसरा निर्धारित की गई है।
(04) नगरी, मगरलोड, धमतरी की तरफ से आने वाले पब्लिक वाहनों के लिए पार्किंगः- सिहावा नगरी तरफ से आने वाले पब्लिक कुकरेल भोयना कोलियारी होते नहर नाका से मॉ परमेश्वी ट्रैक्टर्स के सामने बने पब्लिक पार्किंग में वाहन पार्क करेगें, तदुपरांत पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, मगरलोड की ओर से आने वाले आमजन सलोनी, भोयना, कोलियारी, नहर नाका होते मॉ परमेश्वी ट्रैक्टर्स के सामने बने पब्लिक पार्किंग में वाहन पार्क करेगें, तदुपरांत पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, इसी प्रकार धमतरी शहर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आमजन भी मॉ परमेश्वी ट्रैक्टर्स के सामने बने पब्लिक पार्किंग में वाहन पार्क करेगें, तदुपरांत पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
(05) कुरूद, भखारा से आने वाले आमजन के लिए पार्किंग रूट व्यवस्था-:
संबलपुर बायपास से अर्जुनी मोंड, सिहावा चौक, सिहावा रोड से होकर सी.वी. के मोटर्स के सामने बने पब्लिक पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे तदुपरांत पैदल कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे। धमतरी पुलिस कार्यक्रम में सम्मिलित होने व्हीआईपी, आमजनों से अपील करती है, कि निर्धारित किये गये रूट से ही आवागमन कर पार्किंग में ही पार्क एवं आवागमन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।