• Sat. Jan 18th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

यातायात पुलिस द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी तक देश भर में मनाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह

Spread the love

रायपुर,

अमृत टुडे। पिछले अनेक वर्षों से प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था ” वक्ता मंच ” द्वारा इस कार्य में सक्रिय भागीदारी की जा रही है l

आज इस क्रम में शहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय भाठागाँव (रायपुर) में वक्ता मंच के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

कार्यक्रम में यातायात प्रशिक्षक टी. के. भोई ने मुख्य रूप से प्रशिक्षण दिया l इसके अलावा यातायात पुलिस की ओर से सी एल दुबे, सहदेव वर्मा, प्राचार्य राजेश दुबे, यंग इंडिया के आकाश अग्रवाल ने भी अपनी बातें रखी l

समूचे कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा किया गया टीम वक्ता मंच द्वारा राजधानी व आसपास के शिक्षण संस्थानों में इस ज्ञानवर्धक व अत्यावश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को इस पूरे माह आयोजित किया जाता रहेगा l

इस प्रभावपूर्ण व शानदार कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु

     टीम वक्ता मंच के सभी साथियों को बधाईयाँ!
      ०यातायात पुलिस रायपुर को साधुवाद!!
      ० शास. महा. भाठागाँव के प्रबंधन का आभार!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *