• Sat. Jan 18th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

Spread the love

आरोपी के कब्जे से 45 पाव अवैध शराब किया गया जप्त

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश

बिलासपुर,

अमृत टुडे। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर जिले में हो रही अवैध शराब पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है,

जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) बिलासपुर उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी पचपेड़ी उपनिरीक्षक श्रवण कुमार टंडन द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु दिनांक 07.1.2025 को रवाना हुआ था, दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि थाना पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से शिवकुमार पटेल पिता बिसऊहा पटेल उम्र 27 वर्ष साकिन मचहा थाना पचपेड़ी शराब विक्री कर रहा है।

उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया, आरोपी शिव कुमार पटेल के कब्जे से विधिवत् 45 पाव देसी शराब को जप्त कर आरोपी शिवकुमार पटेल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में दिनांक 08.1.25 को समक्ष पेश किया गया । संपूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खुटे आरक्षक दिनेश, प्रीतम,प्रशांत, अरुण का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *