• Sun. Dec 14th, 2025
Spread the love

राखी में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्

रायपुर, 08 जनवरी 2025

अमृत टुडे।आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राखी में एक भव्य लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक ने विभिन्न समाजों को सामुदायिक भवनों की चाबियां सौंपी और उन्हें समर्पित किया। उन्होंने कहा, “यह भवन समाज की उन्नति और एकता के प्रतीक हैं, जो सभी वर्गों को साथ लाने का प्रयास करते हैं।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रामप्रताप सिंह (पूर्व संगठन मंत्री), एवँ विशिष्ट अतिथि डुमेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, टेश्वन बघेल (मंडल अध्यक्ष), देवराज जांगड़े (जनपद सदस्य), इंदिरा टिका पटेल, त्रिंबक सोनटके और सरपंच गायत्री जोईधा साहू समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस आयोजन में क्षेत्र के विकास और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य पर बल दिया गया। ग्रामवासियों ने इसे विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

Leave a Reply