रायपुर,
नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा ने नगर निगम जोन 7 कार्यालय पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर जाँच की. इस दौरान 4 लंबित प्रकरण मिले, किन्तु किसी भी प्रकरण की एंट्री करना नहीं पाया गया. इस पर उपायुक्त ने उक्त कार्य से सम्बंधित कर्मचारी को नोटिस देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैँ।