पंकज जोशी बांधेंगे समा, नृत्य नाटिका एवं झांकी की प्रस्तुति
देवसर धाम भिवानी के पुजारी वेदप्रकाश जी विशेष रुप से रहेंगे उपस्थित
रायपुर, 10 जनवरी 2025
अमृत टुडे। छत्तीसगढ़ की राजधानी में तीसरी बार कुलदेवी देवसर वाली माता का भव्य, दिव्य व अलौकिक मंगलपाठ व भजन संध्या का आयोजन रविवार 12 जनवरी 2025 को एस. एन. पैलेस, रायपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन श्री देवसर माता सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें विशाल स्वास्थ शिविर भी लगाया जा रहा है। कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से पूजा अर्चना, 1 बजे से सवामणि, छप्पन भोग, मेवा भोग, 2 बजे भजन, 2.30 बजे से माता का मंगलपाठ, संध्या 7 बजे से भजन व आरती, 7.30 बजे सवामणि, छप्पन भोग, मेवा भोग रात्रि 8 बजे महाप्रसाद रखा गया है। इस दौरान आकर्षक फूलों से सजावट की जाएगी। मंगलपाठ के दौरान प्रकट उत्सव, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, बधाई उत्सव, ज्योत आदि का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य यजमानों का सम्मान एवं मंगलपाठ के दौरान लक्की ड्रा निकाला जाएगा जिसमें भाग लेने वालों को आकर्षण उपहार दिया जाएगा। श्री देवसर माता सेवा समिति ने बताया कि भिवानी स्थित देवसर धाम के पुजारी श्रद्धेय वेदप्रकाश जी विशेष रूप से पूजा-अर्चना संपन्न कराएंगे। वहीं मशहूर भजन सम्राट व मंगलपाठ वाचक पंकज जोशी एण्ड पार्टी कोलकाता कार्यक्रम में समा बांधेंगे। तुलिका डांस ग्रुप कोलकाता द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएगी।
माता के अनन्य भक्त देवसर धाम के पुजारी वेदप्रकाश जी
हरियाणा के भिवानी स्थित देवसर धाम के पुजारी श्रद्धेय वेदप्रकाश जी पर माता देवसर वाली की असीम कृपा है। प्रात: तीन बजे से लेकर 10 बजे तक माता की भक्ति में लीन रहने वाले वेदप्रकाश जी की चुस्ती- फूर्ति देखते बनती है। उनके बताए उपाय, विधि व कर्म से लोगों के बिगड़े काम माताजी की कृपा से बन जाते है। उनका सरल स्वभाव व चेहरे में तेज श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। कम शब्दों में बहुत कुछ कहना उनकी खासियतों में से एक है। उनके बताए उपायों व भक्ति से कइयों को चमत्कारी लाभ भी हुआ है।
भजन की दुनिया में पंकज जोशी ने कमाया नाम
कोलकाता के पंकज जोशी बचपन से मातारानी, खाटू श्याम, श्रीराम के भजनों की श्रृंखला गाते रहे है। देश भर के कोने-कोने सहित विदेशों में भी भजन की प्रस्तुति दे चुके है। इंडियन आइडल सीजन 4 के टॉप 30 में शामिल रह चुके है। वे 1500 कीर्तन एवं 255 से अधिक मंगलपाठ कर चुके है। वर्ष 2019 में भागलपुर में 10000 भक्तों के बीच मंगलपाठ वाचन कर सबसे बड़े मंगलपाठ करने की ख्याति उन्हें प्राप्त है। 2022 में माँ बगलामुखी भजन संध्या अमरकंटक में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा सम्मान मिला था। अब तक उन्होंने ढेरों स्वयं द्वारा रचित भजन लिखे व गाए हैै। कई एल्बम भी लोगों के बीच मशहूर है।
कीलें-कांच पर 251 दीयों संग नृत्य
देश-विदेश में मशहूर 251 दीयों को सिर पर रख कर कीलें और कांच पर 20 मिनट तक लगातार अद्भुत नृत्य करने वाले छिंदवाड़ा के विकाश मालवी अपने नाम कई रिकार्ड दर्ज करा चुके है। देश के साथ ही विदेशों में भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया है। रायपुर में पहली बार आकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मंगलपाठ के दौरान विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रामकृष्ण केयर हास्पिटल के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें बी.पी., शुगर, ईसीजी व जनरल चेकअप किया जाएगा। प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य की जांच कर उचित सलाह व दवाई की पर्ची दी जावेगी। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
ओम आई हास्पिटल रायपुर की टीम द्वारा आंखों की जांच, डॉ. ताम्रकर क्लिनिक रायपुर के डॉ. अंशुल ताम्रकर बीडीएस डेंटल सर्जन द्वारा दांतो की जांच एवं डॉ. दीक्षा ताम्रकर, होमयोपैथी फिजीशियन द्वारा होमयोपैथी चिकित्सा से त्वचा रोग, स्त्री रोग, पेट, स्वांस, हड्डी, नसों, सिरदर्द माइग्रेन सहित सभी जटिल बीमारियों की जांच कर सात दिन की दवा मुफ्त दी जाएगी।