• Sat. Jan 18th, 2025

Amrit Today

amrittoday.in

आयुक्त ने यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ शौचालय, गौठान सहित अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा…..

Spread the love

16 जनवरी 2025

अमृत टुडे। राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं प्रशासन नगर निगम चिरमिरी डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में प्रतिदिन की भांति गुरुवार की सुबह भी नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त रामप्रसाद आचला अपने नगर निगम टीम के साथ गुरुवार की सुबह शहर के यात्री प्रतीक्षालय सुलभ शौचालय गौठान सहित अन्य सुविधाओं का मुआयना किया।


आयुक्त आचला ने वार्ड क्रमांक 05 गोकुल नगर के एसएलआरएम सेंटर, यात्री प्रतीक्षालय, गौठान सहित सुलभ शौचालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान शौचालय के स्नानागार सुलभ शौचालय में उपस्थित कर्मचारियों को समझाइस दी गयी। आयुक्त ने कहा कि शौचालय परिषद के अंदर कूड़ा कचरा और गंदगी का अंबार नहीं होना चाहिए, शौचालय में सफ़ाई होने से आमजनों को सुविधा प्राप्त होगी।

इससे स्थानीय जनों एवं राहगीरों को भी सुलभ शौचालय में शौच के लिए सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम की राशि से सुलभ शौचालय को चुस्त दुरुस्त कर बेहतर किया जाएगा। वही यात्री प्रतीक्षालय को भी बेहतर किया जाएगा। जिससे दूर-दराज से आने-जाने वाले यात्रियों को ठहरने एवं बैठने सहित अन्य सुविधाए बहाल की जाएगी।

गोकुल नगर के एसएलआरएम सेंटर गौठान का भी निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, सहायक अभियंता विजय बधावन, जिला समन्वयक (पीआईयू)  प्रवीण सिंह मौजूद रहे।s

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *