रायपुर/ अमृत टुडे /
एकता फाउंडेशन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी शक्ति सम्मान समारोह धूम-धाम से सेक्टर – 2 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू में मनाया गया जिसमें रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आये 58 महिलाओं का सम्मान किया गया जिसमें मुख्यातिथि रायपुर ग्रामीण के विधायक प्रतिनिधि मैकमिलन साहू ,


समाज रत्न से सम्मानित संतराम साहू , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अ.भा.तै. महासभा दिल्ली सरिता साहू , छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार गोल्डन साहू , रायपुर नगर निगम से सुषमा सामंत राय , इंटरनेशनल क्वीन 2019 की विजेता मुस्कान जिज्ञाशी , विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति छत्तीसगढ़ की उपाध्यक्ष अर्चना मजूमदार , रायपुर दुर्गा वाहिनी से दीपाली राजपूत मौजूद थे।


एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष शशांत साहू , उपाध्यक्ष विद्या साहू ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहीं हैं, लेकिन उनको बराबरी का हक नहीं मिल पा रहा है।

ऐसी स्थिति में महिलाओं को अधिकारों के प्रति सजग होकर मानसिक रूप से सशक्त होना होगा। कार्यक्रम में बागेश्वर सरकार की बहन शुभी दासी , लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव यादव ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

नारी शक्ति सम्मान समारोह में सड्डू से एकता महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष विद्या साहू , सचिव रजनी साहू , कोषाध्यक्ष इंद्रा गवेल , कांति साहू , गिरजा लहरी , नीरा साहू , लोटस समूह से वीना वर्मा , पर्ल शाइन पब्लिक विद्यालय की प्राचार्य आशा पटले , संस्कार विद्यालय की प्राचार्य तरनी सोनी , प्रतिमा उपाध्याय , बिंदु भरडकर , अंजू बाला पॉल सिंह अजिता एक्का , संतोषी नगर से महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति साहू , भनपुरी से आए सभी मितानिन दीदी, बोरियाखुर्द से आए सभी दीदी, प्रेस मीडिया से आए दीदियों को सम्मानित किया गया।
