• Thu. Mar 13th, 2025

Amrit Today

खबर हमारी, आपकी आवाज......

NSUI पदाधिकारियों द्वारा GECR कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया गया…..

रायपुर/ अमृत टुडे/ देश के सबसे बड़े छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) द्वारा छात्रों के बीच संगठन की पहुंच बढ़ाने और उन्हें जोड़ने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में GECR (गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर) में NSUI पदाधिकारियों ने छात्रों से मुलाकात की और संगठन की विचारधारा, उद्देश्यों और छात्र हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को NSUI संगठन की गतिविधियों, उनके अधिकारों और संगठन द्वारा विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उठाए गए छात्रहित के मुद्दों के बारे में बताया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि NSUI हमेशा छात्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाता रहा है और उनकी शिक्षा, सुविधाओं और अधिकारों के लिए संघर्ष करता है।

इस अवसर पर NSUI द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत छात्रों को मेंबरशिप फॉर्म भरवाए गए, जिससे छात्रों में भी उत्साह देखा गया। कॉलेज के कई छात्रों ने NSUI की विचारधारा को समर्थन देते हुए संगठन से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की।

इस कार्यक्रम में NSUI के प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल, प्रदेश सचिव कुणाल दुबे, वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष अनुज शुक्ला, विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित बंजारे और तनिष्क मिश्रा उपस्थित रहे।

NSUI पदाधिकारियों ने छात्रों को आश्वस्त किया कि संगठन हमेशा उनके हित में कार्य करता रहेगा और उनके हक की लड़ाई को पूरी मजबूती से आगे बढ़ाएगा। इस दौरान छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया गया और उन्हें NSUI से जुड़ने के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मौजूद छात्रों ने NSUI द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और संगठन के प्रति अपनी रुचि दिखाई। सदस्यता अभियान के अंतर्गत कॉलेज के कई छात्रों ने NSUI से जुड़ने के लिए अपने फॉर्म भरे और संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close