• Sat. Dec 13th, 2025
Spread the love

 कोडगार में आयोजित समाधान शिविर में 4383 आवेदनों के निराकरण की स्थिति से ग्रामीणों को कराया गया अवगत

विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 मई 2025

अमृत टुडे। सुशासन तिहार के तृतीय चरण में शुक्रवार को पेण्ड्रा विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र के कलस्टर ग्राम पंचायत कोडगार में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस कलस्टर पंचायत में 14 ग्राम पंचायत-कोडगार, बम्हनी, घाटबहरा, जिल्दा, खरडी, घघरा, मुरमुर, पीथमपुर, बसंतपुर, लाटा, जाटा देवरी, आमाडांड़, सोन बचरवार एवं जमड़ीखुर्द के ग्रामीणों द्वारा सुशासन तिहार में प्राप्त 4383 आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। शिविर में उपस्थित मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपची ने कहा कि सुशासन तिहार और समाधान शिविर का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाना है। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार चुनाव पूर्व जनघोषणा पत्र में शामिल विषयों को धरातल पर उतारा है और सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता से योजनाओं का लाभ उठा पा रहे हैं कि नहीं जानना चाहते हैंamrittoday.in

विधायक मरपची ने कहा कि सरकार द्वारा चिलचिलाती धूप और गर्मी में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इसका लाभ जनता को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के संयुक्त प्रयास की जरूरत है। उन्होंने विशेष रूप से निर्माण विभाग सहित सभी जिला अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए और व्यक्तिगत रूचि लेकर जिले के विकास के लिए कार्य करने कहा। साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाने और विधायक की अनुसंशा से उच्च कार्यालयों को अग्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास सर्वे कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, सभी पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने लंबित आवेदनों के निराकरण की जानकारी से उन्हें भी अवगत कराने अधिकारियों को निर्देश दिए।amrittoday.in

शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा और उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया और सरकार के कामकाज, योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी दी तथा ग्रामीणों को अपने पंचायत से संबद्ध कलस्टर पंचायत में आयोजित होने वाले शिविरों में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ उठाने कहा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने बताया कि इस कलस्टर में शामिल पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा कुल 4383 आवेदन मिले हैं। पंचायत विभाग को आवास के लिए प्राप्त 789 आवेदनों में से 727, शौचालय के लिए प्राप्त 1258 आवेदनों में से 742, पेंशन के लिए प्राप्त 78 आवेदनों में से 64 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों-मांगों के लिए प्राप्त 434 आवेदनों में से 333 पात्र आवेदनों को कार्य योजना में शामिल किया गया है।amrittoday.in

समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारियों ने बारी-बारी से पंचायतवार और विभागवार प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण पीएम आवास के 4 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से आवास की चाबी दी गई। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा 6 किसानों को हैंडस्प्रेयर, राजस्व विभाग द्वारा 3 किसानों को किसान किताब, उद्यान विभाग द्वारा 5 किसानों को बीज एवं दवाई किट, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 हितग्राही को वाकर, 3 हितग्राही को स्टिक (छड़ी), 4 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड एवं 2 क्षय मरीजों को पोषण किट दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 हितग्राही को श्रवण यंत्र, श्रम विभाग द्वारा 1 हितग्राही को मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत 1 लाख रूपए का चेक दिया गया।amrittoday.in

इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पासबुक, 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 5 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। शिविर में पूर्व विधायक रामदयाल उईके, जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा पैकरा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पेण्ड्रा निशांत तिवारी, जनपद सदस्य पेण्ड्रा राजमती नागेश एवं चमेली वाकरे, कलस्टर में शामिल सभी पंचायतों के सरपंच, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर, तहसीलदार अविनाश कुजूर, जनपद सीईओ नम्रता शर्मा सहित गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।amrittoday.in

Leave a Reply