• Sat. Dec 13th, 2025

धमतरी जिले  के कुरूद में वित्तीय समावेशन शिविर का सफल आयोजन…..

ByPreeti Joshi

Aug 10, 2025 ##Chhattisgarh, ##NEWS, ##छत्तीसगढ़, ##धमतरी, #amrittoday, #amrittoday.in छत्तीसगढ़ न्यूज, #BIG NEWSMID, #Breaking, #Breaking news, #cg news, #chhattisgarh breaking news, #chhattisgarh hindi news, #chhattisgarh latest news, #Chhattisgarh news, #chhattisgarh news in hindi, #chhattisgarh news live today, #chhattisgarh news today, #chhattisgarhi news, #DAY NEWS, #Exclusive, #Hindi News, #HINDICHHATTISGARH, #KA SILSILATODAY'S, #KYC संपन्न, #latest news, #NEWSCHHATTISGARH, #NEWSHINDI, #NEWSINDIA, #NEWSKHABRON, #NEWSTODAY'S, #Today breaking news, #today news, #TODAY'S LATEST, #UPDATE, #अभी-अभी, #अमृत टुडे, #आज की ताजा खबर, #इंडिया न्यूज़, #कुरूद, #कुरूद विकासखंड, #कुरूद शाखा, #क्षेत्रीय निदेशक, #खबरछत्तीसगढ़, #छत्तीसगढ़ न्यूज़, #डांडेसरा ग्राम पंचायत, #धमतरी जिले, #न्यूजछत्तीसगढ़, #प्रमुख बैंकों, #बैंक ऑफ बड़ौदा, #भारत सरकार, #भारतीय रिज़र्व बैंक, #रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय, #रीनी अजित, #लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ न्यूज, #वित्तीय योजनाओं, #वित्तीय समावेशन अभियान, #वित्तीय समावेशन शिविर, #वित्तीय सेवा विभाग, #शिविर का आयोजन, #शिविर का दौरा, #हिंदीछत्तीसगढ़
Spread the love

240 खातों का पुनः KYC संपन्न, रिज़र्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशक ने की सराहना

धमतरी, अमृत टुडे। भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन अभियान के अंतर्गत कुरूद विकासखंड के डांडेसरा ग्राम पंचायत में   8 अगस्त को एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा, कुरूद शाखा द्वारा किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी प्रमुख बैंकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

इस विशेष शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करना एवं पात्र खातों का पुनः-KYC करना रहा। शिविर के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय की क्षेत्रीय निदेशक  रीनी अजित द्वारा शिविर का दौरा किया गया। उन्होंने शिविर की गतिविधियों की समीक्षा की तथा बैंक अधिकारियों एवं लाभार्थियों से संवाद कर वित्तीय समावेशन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

रीनी अजित ने खाताधारकों से अपील की कि वे समय रहते पुनः-KYC की प्रक्रिया पूर्ण करें जिससे उनके खाते सक्रिय बने रहें। साथ ही उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों के आयोजन की पूर्व सूचना ग्रामवासियों तक पहुँचाने के लिए प्रभावी प्रयास करें।

शिविर के दौरान लाभार्थियों को भारतीय रिज़र्व बैंक की एकीकृत ऑम्ब्ड्समैन योजना 2021, निष्क्रिय खाते पुनः सक्रिय करने की प्रक्रिया, डिजिटल बैंकिंग में सावधानी, तथा डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

अग्रणी बैंक प्रबंधक इंद्रकुमार टिलवानी बताया इस शिविर में कुल 240 खातों का सफलतापूर्वक पुनः-KYC किया गया, जो कि अभियान की सफलता की दिशा में एक सराहनीय उपलब्धि है।

यह शिविर न केवल बैंकों और लाभार्थियों के बीच संपर्क का सशक्त माध्यम बना, बल्कि इससे ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय जागरूकता को भी नई दिशा मिली। सरकार एवं बैंकिंग संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से समावेशी विकास की ओर यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Leave a Reply