• Sat. Dec 13th, 2025
Spread the love

बलौदाबाजार में ड्राइवर महासंघ की प्रमुख मांगें: शराब बंदी, सुरक्षा कानून और मुआवजे की मांग

छत्तीसगढ़ ड्राइवर यूनियन संघ की नौ सूत्रीय मांगों पर सख्त रुख, 25 अक्टूबर से हड़ताल का ऐलान

बलौदाबाजार, अमृत टुडे। बलौदा बाजार में छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ द्वारा अपनी नौ सुत्रीय मांगों के संबंध में एक महत्वपूर्ण ज्ञापन तहसीलदार को कलेक्टर के नाम सौंपा गया। इस ज्ञापन में महासंघ की प्रमुख मांगों में से एक राज्य भर में शराब बंदी की माँग करना है, जिसे उन्होंने अत्यंत आवश्यक बताया है।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में ड्राइवर वेलफेयर संगठन की स्थापना की आवश्यकता और ड्राइवरों के लिए एक सुरक्षा कानून लागू करने की माँग भी इस ज्ञापन का एक अहम हिस्सा है। महासंघ ने यह भी जोर देकर कहा है कि यदि किसी ड्राइवर की मृत्यु होती है, तो उसके परिवार को 20 लाख रुपए की मुआवजा राशि का प्रावधान किया जाना चाहिए।

इन नौ सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ ने 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है, जिससे उनकी चिंताओं और मांगों को और अधिक प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। इस ज्ञापन के दौरान संघ के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी निष्पक्षता से उपस्थित रहे और अपनी बातों को प्रस्तुत किया।

Leave a Reply