• Sun. Dec 14th, 2025

SP धमतरी के निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग/सिविक एक्शन के तहत बोराई थाना क्षेत्र में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन…..

Spread the love

धमतरी, 03 नवम्बर 2025

अमृत टुडे।

“15 ग्रामों की महिला व पुरुष टीमों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग – विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत”

“पहली बार जिला के एसपी, कलेक्टर एवं डीएफओ पहुंचे सुदूर गांव, शासन की नक्सल सरेंडर नीति का हुआ प्रचार”

जिला धमतरी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सुदूर छोर पर थाना बोराई के आश्रित ग्राम खालसा बुडरा में दिनांक 02 नवम्बर से 03 नवम्बर 2025 तक दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 15 ग्रामों की 15 टीमें (12 पुरुष टीम एवं 03 महिला टीम) ने भाग लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीम स्पिरिट एवं पुलिस-जन सहयोग की भावना को मजबूत करने का उद्देश्य रहा।

पुरुष वर्ग परिणाम:
विजेता टीम- ग्राम मरियामारी
उपविजेता टीम- ग्राम बोराई
दोनों टीमों को नगद एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।

महिला वर्ग परिणाम:
विजेता टीम – ग्राम बुडरा खालसा
उपविजेता टीम – ग्राम कारीपानी
दोनों टीमों को नगद एवं शील्ड से सम्मानित किया गया।
सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।

समापन समारोह:
कार्यक्रम का समापन 03 नवम्बर 2025 को ग्राम खालसा बुडरा में हुआ, जिसमें

कलेक्टर धमतरी अविनाश मिश्रा,

पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार,

वनमण्डल अधिकारी धमतरी श्रीकृष्ण जाधव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

युवाओं का आह्वान करते हुए SP धमतरी ने कहा कि नक्सलवाद से दूरी बनाते हुए समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बनें, पुलिस को क्राइम और क्रिमिनल की सही सूचना सही समय पर दें साथ ही गांव के फिट खिलाड़ी पुलिस और अग्नि वीर भर्ती का लक्ष्य बनाएं l कलेक्टर मिश्रा ने भी क्रिकेट किट युवाओं को वितरित करते हुए आयोजन की प्रशंसा की और युवाओं का आह्वान सकारात्मक कार्यों के लिए किया l

ग्राम बुडरा के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा क्योंकि पहली बार कलेक्टर, एसपी एवं डीएफओ एक साथ ग्राम की धरती पर पहुंचे, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याएँ सीधे प्रमुख अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिला।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नगरी विपिन रंगारी, थाना प्रभारी बोराई निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा सहित बोराई थाना स्टाफ, ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण, ग्रामवासी, युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

सभी की सक्रिय उपस्थिति और उत्साहपूर्ण सहभागिता से कार्यक्रम का माहौल अत्यंत ऊर्जा और उत्साह से भर गया, जिससे सामुदायिक पुलिसिंग के इस पहल को और अधिक मजबूती

धमतरी पुलिस
“सामुदायिक पुलिसिंग : जन सहयोग से जन सुरक्षा की दिशा में कदम”

Leave a Reply