• Sat. Dec 13th, 2025
Spread the love

धमतरी, 03 नवम्बर 2025

अमृत टुडे।

“थाना अर्जुनी पुलिस की त्वरित कार्यवाही- आरोपी से हथियार बरामद, जेल भेजा गया”

“अर्जुनी पुलिस एवं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित”

घटना का विवरण
दिनांक 01.11.2025 को रात्रि लगभग 10:00 बजे ग्राम ढिमरटीकुर बजरंग चौक में प्रार्थी नरेन्द्र कुमार साहू अपने गांव के मोहन गंजीर, हेमनारायण सोनी, पोखन साहू, नोहर साहू एवं अन्य लोगों के साथ बैठकर खेती-किसानी संबंधी चर्चा कर रहे थे।

उसी समय गांव का तिहारु राम यादव पिता स्व. लक्ष्मण यादव उम्र 60 वर्ष साकिन ढिमरटीकुर नवांगांव थाना अर्जुनी वहां पहुंचा और दीपावली लक्ष्मी पूजा के दिन हुई पैसों की लेनदेन की पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी से गाली-गलौज करते हुए विवाद करने लगा।

आरोपी ने अचानक अपने हाथ में रखे तेज धारदार लोहे के बण्डा से प्रार्थी के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया। प्रार्थी द्वारा बीच-बचाव करने पर उसके दाहिने हाथ की उंगली में गंभीर चोट आई, जिससे खून बहने लगा।

पुलिस की वैधानिक कार्यवाही
घटना की सूचना पर थाना अर्जुनी पुलिस द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 296(ख), 109 बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी तिहारु राम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार बण्डा अपने घर से निकालकर पुलिस को सौंपा, जिसे गवाहों की उपस्थिति में जप्त कर सीलबंद किया गया।

घटनास्थल पर अर्जुनी पुलिस एवं एफएसएल की वैज्ञानिक टीम द्वारा मौका निरीक्षण कर खून से सने मिट्टी, रेत-गिट्टी एवं आरोपी के पहने कपड़े आदि साक्ष्य एकत्रित किए गए।

आरोपी की गिरफ्तारी
घटना में प्रयुक्त हथियार धारदार बण्डा पाए जाने एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का कृत्य अपराध पाये जाने से थाना अर्जुनी में धारा 296(ख), 109 बी.एन.एस. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी तिहारु राम यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

आरोपी का नाम:- तिहारू राम यादव पिता स्व.लक्ष्मण यादव उम्र 60 वर्ष साकिन ढिमरटीकुर नवागांव,थाना अर्जुनी, जिला धमतरी (छ.ग.)

Leave a Reply