“छत्तीसगढ़ में आबकारी नीति में निजी सौदों का आरोप — कांग्रेस ने सरकार को चेताया”
रायपुर, 07 नवम्बर 2025
अमृत टुडे। “प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा है कि भाजपा‑सरकार द्वारा पहले सरकारीकरण की गई शराब नीति अब निजी ठेकेदारों के लिए बदलने की तैयारी में है — इस प्रस्ताव को लेकर पारदर्शिता और जवाबदेही की मांग उठी है।”
संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में एक बार फिर से राज्य की आबकारी नीति में परिवर्तन के संदर्भ में एक प्रस्ताव सामने लाया जा रहा है, जो कि घोटाला करने की नीयत से किया जा रहा प्रतीत होता है। उन्होंने इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पहले ही शराब के सरकारीकरण की दिशा में कदम उठाए थे। अब, एक बार फिर से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि निजी नियमों के माध्यम से विस्तृत समझौतों के मोड़ पर शराब की नीति में परिवर्तन की तैयारी की जा रही है।
इस स्थिति में, सरकार को जनता के सामने स्पष्ट और पारदर्शी तरीके से यह बताना चाहिए कि पहले जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शराब नीति में बदलाव किया था, तब उसके पीछे क्या कारण थे। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया जाना चाहिए कि वर्तमान परिस्थितियों में फिर से शराब नीति में परिवर्तन की आवश्यकता क्यों महसूस की जा रही है। इस प्रकार, सरकार को चाहिए कि वह इस मुद्दे पर जनता को संतोषजनक उत्तर प्रदान करे।




